YouTube Video में Tag क्या होते हैं? कहाँ से लें वीडियो के लिए Tag?


इस पोस्ट में आप यूट्यूब टैग्स से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानेंगे जो आपके यूट्यूब चैनल के सर्च इंजन में रैंक कराने हेतु बेहद जरूरी हैं।


    01. Youtube tags क्या है? 


     जब कोई वीडियो किसी टॉपिक या टाइटल से यूट्यूब पर अपलोड किया जाता है तो वीडियो के अंदर क्या बताया गया है उसे और अच्छे से बताने के लिए कुछ words का उपयोग किया जाता है जो आपने अपने वीडियो में बोले होते हैं, उन्हीं को टैग्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें आप youtube keywords के रूप में भी सुनते आए होंगे। 



    02. गलत यूट्यूब टैग्स लगाने से क्या होगा? 


     गलत tags इस्तेमाल करने के दो नुकसान हैं: पहला आपका कंटेंट यूट्यूब सही जगह या आपके टॉपिक को देखने वाले viewer को न दिखाकर अपने जो गलत टैग्स इस्तेमाल किये हैं उन्हीं viewers को दिखाता है जिससे वे लोग आपके वीडियो में रुचि नहीं रखते और वीडियो को या तो स्किप कर देते हैं या कुछ सेकंड खोलकर बंद कर देते हैं इससे आपके वीडियो का audience retention (average view duration और watch time) कम होता ही है साथ में CTR (click through rate) भी कम हो जाता है। इससे आपके वीडियो के यूट्यूब पर चलने की संभावना बेहद कम हो जाती है। दूसरा नुकसान ये है कि गलत टैग्स यूट्यूब की पॉलिसी का उलंघन करते हैं जिसे मिसलीडिंग मेटाडेटा भी समझा जाता है। यदि आप बार-बार कई वीडियो में गलत टैग्स लगाते हैं तो इससे आपके चैनल को खतरा पैदा हो जाता है। इसलिए अच्छे यूट्यूब गुरु द्वारा भी, उचित टैग्स का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।



    03. अगर टैग्स न लगाएं तो क्या होगा? 


    अगर आप कोई टैग्स इस्तेमाल नहीं करते तो यूट्यूब आपके वीडियो और टाइटल के माध्यम से ही उसे recommend करेगा। हो सकता है सही जगह उस वीडियो के impression दिखें या हो सकता है टॉपिक से न जुड़े viewers को भी आपका वीडियो दिखे। लेकिन यदि आपका कंटेंट अच्छा होगा तो वह आगे बढ़ जाएगा। तो टैग्स न भी लगाएं और कंटेंट बहुत अच्छा है तो भी आपका वीडियो चलेगा। वहीं दूसरी तरफ अच्छे कंटेंट के साथ-साथ सही मेटाडेटा भी भरा गया है तो आपका वीडियो और ज्यादा चलेगा और यूट्यूब द्वारा सही audience को recommend किया जाएगा। इसलिए यदि संभव है तो आप अपने वीडियो में 5 से 12 उचित टैग्स लगाएं।



    04. यूट्यूब वीडियो में टैग्स लगाने के फायदे


     जैसा कि ऊपर भी बताया गया है कि टैग्स लगाने से आपका वीडियो यूट्यूब अच्छे से समझ पाता है और उसे उसी टाइटल या टॉपिक से जुड़ी audience को दिखाता है। इसलिए यूट्यूब keyword research के दौरान आप ऐसे टैग्स का चुनाव करें जो आपके वीडियो कंटेंट से जुड़े हों और जिन्हें लोगों द्वारा ज्यादा मात्रा में यूट्यूब पर देखा जाता हो या सर्च किया जाता हो। टैग्स लगाने के फायदे तभी हैं जब आप उचित टैग्स इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि जब आपको मालूम नहीं होगा कि इस टैग को यूट्यूब पर कितना सर्च किया जाता है तब ही टैग्स लगाने का असली अर्थ निकलता है। अच्छे और उचित टैग्स इस्तेमाल करने से आपके वीडियो के सर्च रैंक में ऊपर आने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिये आपको अपने वीडियो में उचित टैग्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 



    05. @टैग्स और # टैग्स में क्या फर्क है? 


    इन दोनों का फर्क आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि जब आप @ tag इस्तेमाल करते हैं तब आप व्यक्तिगत किसी चैनल या प्रोडक्ट का नाम उपयोग कर सकते हैं, ये भी ध्यान देने योग्य है कि इस संदर्भ में आपने अपने वीडियो में उस चैनल या प्रोडक्ट के बारे में बताया हो। और जब आप # टैग का इस्तेमाल करते हैं तब एक ही टॉपिक या word से जुड़े जितने भी कंटेंट यूट्यूब पर बनाये गए हैं उन सभी को टैग के रूप में इस्तेमाल करते हैं। जैसे पहला उदाहरण, @googlepixel8 या @stuffsky ( यहाँ व्यक्तिगत एक प्रोडक्ट और चैनल को टैग किया गया है। दूसरा उदाहरण,  #youtubetips (अब यूट्यूब टिप्स से जुड़े जो भी वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं उन सभी के लिए ये टैग इस्तेमाल हुआ है)




    06. क्या बिना टैग्स के भी वीडियो वायरल हो सकती है? 


     इसका जवाब है हाँ! ये आवश्यक नहीं है कि आपने डिस्क्रिप्शन या टैग्स इस्तेमाल किये हैं तभी आपकी वीडियो वायरल हो सकती है। हाँ वीडियो को आगे बढ़ाने में टैग्स की भूमिका अवश्य होती है। पर यदि आपका थंबनेल और वीडियो का कंटेंट बहुत अच्छा है जिसे लोग पसंद करें तो लोग खुद ही आपके वीडियो को शेयर करके वायरल कर देते हैं। इसलिए अच्छा कंटेंट बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिसमें ऑडियो और वीडियो क्वालिटी दोनों ही अच्छी हों।





    07. एक यूट्यूब वीडियो में कितने टैग्स इस्तेमाल कर सकते हैं? 


     यूट्यूब आपको एक वीडियो में 500 अक्षरों तक की लिमिट के टैग्स इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। तो ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि आप 4 टैग्स लगाएं या 15 या 30 टैग्स। बस वे 500 अक्षर तक ही हों इस से ज्यादा एक वीडियो में टैग्स नहीं लगा पाते। तो आपकी मर्जी है आप कितने टैग्स इस्तेमाल करना चाहते हैं। बस वे उचित टैग्स होने चाहिए ( आपके वीडियो, टाइटल और टॉपिक से जुड़े)। वेसे ज्यदातर 5 से 12 टैग्स इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है ताकि keyword stuffing न हो। मायने यही रखना है कि जिन टैग्स का search volume अधिक हो आप उन्हीं का इस्तेमाल करें, गलत टैग्स होंगे तो views भी उन्हीं टैग्स के हिसाब से कम आएंगे।

    .



    08. कहाँ से लें अपने वीडियो टाइटल के लिए टैग्स


    अब आखिर में बात आती है कि हम अपने वीडियो में उचित टैग्स कैसे लगाएं, कहाँ से लें? हमें कैसे पता चलेगा कि इस टैग को लोग यूट्यूब पर कम सर्च करते हैं या ज्यादा सर्च करते हैं? तो आप यहाँ से अपने वीडियो के टाइटल को सर्च करके अच्छे टैग्स प्राप्त कर सकते हैं: https://ahrefs.com/youtube-keyword-tool यह एक free Youtube keyword tool साइट है। Keyword research tool की दूसरी साइट ये है: https://keywordtool.io/youtube 
    यहाँ से आपको आपके वीडियो के लिए उचित टैग्स मिल जाएंगे, जिनका सर्च वॉल्यूम high हो आप उन्हीं टैग्स को अपने वीडियो में इस्तेमाल करें। और फिर फर्क देखें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.