यूट्यूब पर हम अपने वीडियो में कितने टैग्स लगा सकते हैं?



यूट्यूब आपको अपने वीडियो में 500 अक्षरों तक के टैग्स लगाने की सुविधा देता है। अब ये निर्धारण आपको करना है कि आपको अपने वीडियो में कितने टैग्स की आवश्यकता है। साधारण तौर पर 5 से 12 टैग्स काफी होते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको अपने वीडियो में उचित टैग्स ही लगाने हैं।



    01. यूट्यूब पर सही टैग्स और गलत टैग्स में फर्क? 


     सही टैग्स वे होते हैं जो आपके वीडियो के टाइटल या टॉपिक से जुड़े हों और जिनका youtube पर search volume high हो। गलत टैग्स वे होते हैं जो youtube policy का उलंघन करते हैं, आपके टाइटल या टॉपिक से जुड़े नहीं होते ऐसे टैग्स को youtube spamming या keyword stuffing के तौर पर भी जाना जाता है। सलाह ये दी जाती है कि आपको अपने टॉपिक के अनुसार ही उचित टैग्स अपने वीडियो में इस्तेमाल करने चाहिए।



    02. यूट्यूब पर गलत मेटाडेटा का नुकसान क्या है? 


    यूट्यूब वीडियो के थंबनेल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स जैसी जानकारियों को metadata कहा जाता है। यदि आप अपने वीडियो कंटेंट के हिसाब से metadata भरते हैं तब तो यह सही है, पंरन्तु जब आप गलत जानकारियों को और misleading thumbnail को अपने वीडियोस में बार-बार गलत तरीके से प्रयोग करते हैं तब यह यूट्यूब की पॉलिसी का उलंघन करता है, इससे आपका चैनल खतरे में पड़ जाता है।



    03. keyword stuffing क्या होती है? 


    जब आप अपने वीडियो में तादात से ज्यादा गलत टैग्स लगाते हैं जो जरूरत से ज्यादा हों या आपके वीडियो कंटेंट से जुड़े न होकर केवल यूट्यूब के मेटाडेटा से views पाने के उद्देश्य से लगाते हैं तब यह कार्य keyword stuffing के अंतर्गत आता है। जिसे यूट्यूब गलत मानता है। हालाँकि यूट्यूब टैग्स के लिए 500 अक्षरों तक के टैग्स इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, पंरन्तु इसका दुष्प्रयोग करना यूट्यूब की पॉलिसी का उलंघन है।



    04. क्या टैग्स लगाने से वीडियो वायरल होती है? 


    ये जरूरी नहीं है कि टैग्स लगा देने से ही वीडियो वायरल हो जाती है। हाँ, उचित टैग्स लगाने से आपके वीडियो के सर्च रैंक में आने की संभवना जरूर बढ़ जाती है। लेकिन जब आपका वीडियो कंटेंट अच्छा होगा तभी वह वायरल हो सकता है। इसलिए ये गलत धारणा है कि सिर्फ टैग्स लगा देने से ये उम्मीद रखना कि वीडियो वायरल हो जाएगी। इसलिए सलाह ये दी जाती है कि आपको मेटाडेटा के साथ-साथ अपने वीडियो कंटेंट को अच्छा बनाने पर कार्य करना ठीक है।



    05. यूट्यूब वीडियो में टैग्स लगाने का महत्व 


    यूट्यूब वीडियो में उचित टैग्स इस्तेमाल करने से आपके वीडियो के सर्च रैंक में आने की संभवना बढ़ जाती है। यदि आपका वीडियो कंटेंट भी अच्छा होगा तो लोग उसे शेयर करना शुरू कर देते हैं। अपने टॉपिक से जुड़े उचित टैग्स लगाने से आपका वीडियो यूट्यूब सर्च में आने लगता है इसलिए टैग्स लगाने के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। 



    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.