YouTube Shorts Video Viral कैसे करे क्या है टिप्स?

फिलहाल में यूट्यूब पर Long वीडियो की उपेक्षा shorts को वायरल करना आसान है। क्योंकि यूट्यूब खुद शॉर्ट्स को आजकल प्रमोट कर रहा है। तो यहाँ कुछ आसान सी टिप्स दी जा रहीं हैं, यदि आप इनका अनुसरण करेंगे तो ज्यादा संभावनाएं हैं कि आपके youtube shorts भी वायरल हों।



    01. ट्रेंडिंग टॉपिक 


     youtube shorts बनाने से पहले आप अपने चैनल से जुड़े ट्रेंडिंग टॉपिक्स पता करें। या फिर जो चीजें अभी ट्रेंड में हैं उस टॉपिक का चुनाव करें, ट्रेंडिंग टॉपिक आप यूट्यूब से, गूगल ट्रेंडिंग से या ट्विटर फेसबुक आदि से चुन सकते हैं। ध्यान रहे वही ट्रेंडिंग टॉपिक चुनें जिसे आप पूरी दिलचस्पी और मन लगाकर बना सकें। आप जैसे ही chrome browser खोलेंगे और गूगल के होम पर आएंगे तो search bar के नीचे ही आपको ट्रेंडिंग सर्च दिख जाएंगे।


    यदि आपको यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक चुनने हैं तो यूट्यूब होम पेज पर ट्रेंडिंग टेब पर जाकर हाल ही के ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बने वीडियोस देखकर अपने टाइटल या टॉपिक का चुनाव कर सकते हैं।



    02. वीडियो स्क्रिप्ट एवं रिकॉर्डिंग 


     जो भी वीडियो टाइटल अपने शॉर्ट्स के लिए चुना है, उसकी स्क्रिप्ट तैयार कर लें, स्क्रिप्ट तैयार करते समय उस वीडियो से जुड़ी जरूरी जानकारी आप गूगल से रीसर्च कर लें, जिस से आपकी स्क्रिप्ट एक परफेक्ट स्क्रिप्ट बन सके। अब रिकॉर्डिंग आपको full hd 1920*1080 resolution ( या इस से ऊपर उपलब्ध हो तो और बेहतर) में करनी है, साथ ही ऑडियो क्वालिटी अच्छी हो, फ़ोन या कैमरे के mic की अच्छी है तो उसी से करें यदि फ़ोन या कैमरे के mic की क्वालिटी अच्छी न हो तो external mic/wireless mic/device का प्रयोग कर अच्छी क़्वालिटी में रिकॉर्डिंग करें। किसी भी वीडियो की अगर ऑडियो और वीडियो क्वालिटी दोनों अच्छी होंगीं तो उसे वायरल होते देर नहीं लगती। और सबसे रोचक बात तो ये है कि जिसका भी वीडियो वायरल होता है उसे बाद में यही लगता है कि आखिर ये हो कैसे गया? इसलिए पहले तो किसी कार्य को करें ही न, और यदि कर ही रहे हैं तो उस कार्य को पूरे सामर्थ्य के साथ और मन लगाकर करें।




    03. वीडियो एडिटिंग 


     आपको वीडियो की एडिटिंग अच्छी करनी है, यदि आप लेपटॉप से एडिट करते हैं तो Camtasia studio काफी है अच्छी एडिटिंग के लिए, ऑडियो एडिट आप audacity software से कर सकते हैं। अगर स्मार्टफोन से एडिट करते हैं तो बताने की आवश्यकता ही नहीं, आजकल इतने एप्स हैं कि सबको इंस्टॉल करने में ही उम्र बीत जाए, फिर भी adobe rush, in shot, vn, viva cut काफी हैं एडिटिंग के लिए। तो कुल मिलाकर आप एडिटिंग में अपनी तरफ से कोई कमी न छोड़ें। वीडियो एक्सपोर्ट होने के बाद उसका अवलोकन अवश्य कर लें कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई ( जैसे noise reduction, video duration के हिसाब से वीडियो की speed में बदलाव, video export quality, audio enhancing या volume सही lavel पर है या नहीं आदि)




    04. वीडियो टाइमिंग 


     ध्यान रहे youtube shorts वीडियो की length आपको 30 सेकण्ड्स से अधिक नहीं रखनी है। और इसका भी ध्यान रहे कि 30 सेकण्ड्स में आपको वीडियो से जुड़ी सारी चीजों को कवर करना है, जो बातें रिकॉर्डिंग के दौरान छूट गईं हों उन्हें वीडियो के अंदर text में लिख सकते हैं।



    05. वीडियो मैटेरियल 


     ध्यान रहे आप कॉपीराइट वाली क्लिप या म्यूजिक का प्रयोग न करें, आप CC license वाली क्लिप, इमेज या म्यूजिक का ही इस्तेमाल करें। ताकि shorts के वायरल होने के बाद किसी भी प्रकार की समस्या न आए। अक्सर ऐसा होता है कि जब भी आप किसी के कॉपीराइट वाले मैटेरियल का प्रयोग करके वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तब उस समय हो सकता है यूट्यूब content id match आपको न दिखाए लेकिन संबंधित कॉपीराइट मालिक के copyright match tool में उसे जरूर दिखाता है कि उसके मैटेरियल का कौन सा भाग किसने यूट्यूब पर अपलोड किया है? तो जब भी आपके द्वारा ऐसा कोई वीडियो डाला जाए और वह वायरल हो जाए, तब संबंधित कॉपीराइट होल्डर जरूर आपको स्ट्राइक दे देता है क्योंकि आपका फायदा देखकर खुश होने वाले दुनिया में कम ही लोग होते हैं, लोगों को आपको गिराने के लिए बस किसी मौके की तलाश होती है। इसलिए कोशिश कीजिये कि आप अपना ओरिजिनल कंटेंट बनाएं या CC License का मैटेरियल लेकर बनाएं। 



    06. वीडियो SEO (Search Engine Optimization) 


    शॉर्ट्स वीडियो में जो भी टॉपिक अपने चुना है उस से जुड़े ट्रेंडिंग और ज्यादा सर्च होने वाले टैग्स का इस्तेमाल करें। यूट्यूब आपको 500 words तक के टैग्स इस्तेमाल करने का अधिकार देता है। तो आप उचित टैग्स इस्तेमाल करें। 5 से 12 या अधिकतम 15 टैग्स काफी हैं। यूट्यूब आपके टाइटल में 3 जरूरी टैग्स दिखाता है बाकी के आपके डिस्क्रिप्शन में जाकर दिखते हैं। वीडियो से जुड़ा डिस्क्रिप्शन भी लिख दें जिसमें उस टॉपिक से जुड़े words ( keywords) का प्रयोग करें। यदि आपने किसी वायरल वीडियो का टॉपिक चुना है तो आप उसी वीडियो के टैग्स इस्तेमाल कर सकते हैं वरना चाहें तो यहाँ से अपने वीडियो के टाइटल को सर्च करके अच्छे टैग्स प्राप्त कर सकते हैं: https://ahrefs.com/youtube-keyword-tool यह एक free Youtube keyword tool साइट है। Keyword research tool की दूसरी साइट ये है: https://keywordtool.io/youtube





    07. वीडियो शेयर 


    सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर के अपने पेज और व्हाट्सअप ग्रुप आदि पर अपने शॉर्ट्स को शेयर करें जहाँ आपको लगता है कि उस टॉपिक में रुचि रखने वाले लोग आपके शॉर्ट्स को देख सकते हैं। वेसे शॉर्ट्स होता ही इतना छोटा है तो लोग देख ही लेते हैं।




    08. मिसलीडिंग मेटाडेटा


    ध्यान रहे आपको गलत अपने वीडियो में गलत डिस्क्रिप्शन, टैग्स इस्तेमाल नहीं करने हैं, जो यूट्यूब की पॉलिसी का उलंघन करते हों। आपको अपने वीडियो, टाइटल से जुड़े मेटाडेटा का ही इस्तेमाल करना है। यूट्यूब कैप्शन्स के माध्यम से वीडियो में इस्तेमाल होने वाले एक-एक शब्द को पकड़ लेता है इसलिए किसी के बहकावे में आकर या दूसरों की वायरल वीडियो को देखकर भ्रामित न हों। यदि आप इस पोस्ट में बताई गई टिप्स का पालन करते हैं तो आपके यूट्यूब शॉर्ट्स के वायरल होने की संभावना साधारण शॉर्ट्स वीडियो के मुकाबले कई गुना अधिक रहती है। और इस तरह से आप शॉर्ट्स बनाते रहेंगे तो आपका कोई न कोई शॉर्ट्स वायरल जरूर हो जाएगा। किसी भी कार्य की सफलता इस पर भी निर्भर करती है कि आप उस कार्य को कितने मन से और कितना लगातार तरीके से कर रहे हैं। कार्य न करने से कोई सफलता नहीं मिलती लेकिन कार्य के लगातार करते रहने से सफलता की संभावना प्रबल हो जाती है।









    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.