यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप अपने यूट्यूब चैनल की कमाई को कब और कैसे प्राप्त करते हैं? ये तब आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप एक नए यूट्यूबर हों या यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करने के बारे में सोच रहे हों।


    01. यूट्यूब से आपके बैंक खाते तक ऐसे आता है पैसा


    आज के दौर में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ उन लोगों के भी सपने साकार होते हैं जिन्हें कभी आशा नहीं थी कि जीवन ऐसे भी बदल सकता है। यूट्यूब से पैसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल को google adsense से लिंक करना होता है। 



    उसके बाद यदि आपका चैनल मोनेटाइज हो चुका है तो महीने के अंत तक की राशि आपके एडसेंस एकाउंट में भेज दी जाती है। जो अगले महीने की 10 या 12 तारीख तक आपके एडसेंस एकाउंट में show होने लगती है। 




    अब यदि यह राशि $100 या उससे अधिक है तो वह 21 या 22 तारीख को आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर के लिए भेज दी जाती है। इस दौरान forex transaction के तहत money का conversion होने में 1 से 8 दिन लग जाते हैं। जिसके लिए आपने अपनी बैंक का swift bi code दिया होता है, जैसे ही currency conversion सफल हो जाता है वेसे ही आपका पैसा आपके बैंक एकाउंट में आ जाता है ( जो बैंक खाता अपने एडसेंस में लगाया है)। currency conversion में 1 से 8 दिन तक का समय लग सकता है( रविवार या किसी अवकाश के दिन currrency conbersion नहीं किया जाता) तो पैसा आपके खाते में 22 से लेकर 30 तारीख तक आ जाता है। अर्थात, इस महीने के आखिरी दिन तक का पैसा आपके बैंक खाते में अगले महीने की 22 से 30 तारीख तक आ जाता है।


    02. महीने के अंत तक $100 से कम कमाई हुई तो क्या होगा?


     जैसा कि ऊपर बताया गया है कि गूगल एडसेंस का payment thrushold $100 है। यदि महीने की आखिरी तारीख तक आपके चैनल की कमाई $100 से कम रह जाती है, तो भी आपकी राशि अगले महीने की 10 या 12 तारीख तक आपके एडसेंस एकाउंट में show होने लगती है। उदाहरण के लिए यदि मेरे चैनल की जनवरी महीने की कमाई $60 हुई, तो यह राशि फरबरी 10 या 12 तक एडसेंस खाते में आ जाती है। अब payment पूर्ण होने के लिए $100 से अधिक होने चाहिए। 


    तो मान लीजिए मेरे चैनल की फरबरी की कमाई $45 हुई। तो यह मार्च 10 या 12 तारीख तक एडसेंस एकाउंट में आ जायेगी। अब जनवरी+फरबरी की कुल आय $60+$45=$105 हुई। तो $105 में से US TAX काटकर जो राशि मिलेगी वह 22 से 30 तारीख तक मेरे बैंक खाते में भेज दी जाएगी। अर्थात, जब तक $100 से अधिक कुल कमाई नहीं होगी तब तक उस से कम कमाई आपके एडसेंस खाते में सुरक्षित रहती है। जैसे ही वह $100 या उस से अधिक होती है तो वह आपके बैंक खाते में ( या जो भी उपलब्ध पेमेंट सोर्स अपने दिया है) आ जाती है। 

    03. एडसेंस से पेमेंट पाने के मोड (माध्यम)


    पहले पेमेंट चेक द्वारा दी जाती थी, अब Wire Transfer के माध्यम से बैंक एकाउंट में दी जाती है। हो सकता है भविष्य में UPI, Wallet, Paypal आदि से payment प्राप्त करने के विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं। तो इस प्रक्रिया से यूट्यूब से आपको पैसे प्राप्त होते हैं। उम्मीद है आपको यह जानकारी लाभप्रद लगी हो, यदि आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल बाकी है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.