यूट्यूब पर # tag तथा @ के बीच अंतर क्या है?
यूट्यूब SEO ( Search Engine Optimization) में थंबनेल, डिस्क्रिप्शन, वीडियो के अंदर टैग्स ( in video tags), एवं टैग्स का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अक्सर देखा जाता है कि बहुत से क्रिएटरर्स का कंटेंट बहुत अच्छा होता है लेकिन उन्हें SEO की जानकारी नहीं होती, परिणामस्वरूप उनका कंटेंट लोगों तक नहीं पहुँच पाता या इतने कम व्यूज होते हैं कि उनकी मेहनत बेकार चली जाती है। इसलिए यूट्यूब पर छोटी-छोटी चीजों को समझना बेहद आवश्यक है।
यूट्यूब पर # टैग का अर्थ
जब आप अपने टाइटल या वीडियो के डिस्क्रिप्शन में # टैग्स का इस्तेमाल करते हैं तब आप एक नाम या टैग्स से जितना भी कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड है उसे टारगेट करते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप #youtubetips लिखते हैं, तो यूट्यूब टिप्स से जुड़े जितने भी चैनल्स या वीडियोस बने हुए हैं उन सभी को टैग कर रहे होते हैं। इसलिए जब भी आप नया वीडियो अपने चैनल पर डालें तो अपने टाइटल या टॉपिक से जुड़े जो भी उचित टैग्स हों उनका इस्तेमाल करें, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जो भी टैग्स आप इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें लोग यूट्यूब या गूगल पर सर्च कर रहे हैं या नहीं। अपने वीडियो में ऐसे # टैग्स का इस्तेमाल करें जिनका यूट्यूब पर सर्च वॉल्यूम हाई हो।
इसके लिए आप youtube studio (yt studio) के analytics में जाकर research टूल की मदद ले सकते हैं। इससे आपको अपने चैनल पर यह भी पता चलता है कि आपकी ऑडियंस की रुचि किस टॉपिक में है, और किस टॉपिक को लोग कम या ज्यादा देख रहे हैं।
यूट्यूब पर @ का अर्थ
जब आप अपने टाइटल या वीडियो के डिस्क्रिप्शन में @ टैग का इस्तेमाल करते हैं तब आप किसी एक चैनल या प्रोडक्ट को टारगेट कर रहे होते हैं। जैसे : @stuffsky या @googlepixel7. किसी एक चीज़ के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले टैग के लिए @ का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि आप केवल अपने वीडियो के टाइटल या डिस्क्रिप्शन में ही # एवं @ जैसे टैग्स का उपयोग कर सकते हैं। नॉर्मल टैग्स वाले सेक्शन में आप केवल letters का ही प्रयोग कर सकते हैं वहाँ आप spacial characters का उपयोग नहीं कर पाते। यूट्यूब आपको नॉर्मल टैग्स के लिए 500 characters तक लिखने का विकल्प देता है।
दोनों टैग्स में से किसका इस्तेमाल करें?
ऊपर दोनों टैग्स के फर्क को सरल तरह से मैंने बताया है, तो जैसी आपको आपने वीडियो में जरूरत हो आपको वेसे ही टैग्स इस्तेमाल करने चाहिए। जब आप किसी पर व्यक्तिगत वीडियो बना रहे हैं तब @ टैग्स आप अपने टाइटल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और जब आप अपने वीडियो में बहुत सारी चीजों के बारे में बात करते हैं तब आपको # टैग्स इस्तेमाल करने चाहिए। ध्यान रहे आपको अपने वीडियो में अपने कंटेंट के अनुसार ही टैग्स का इस्तेमाल करना है। गलत टैग्स या अपने वीडियो कंटेंट से भिन्न टैग्स का इस्तेमाल करना यूट्यूब की पॉलिसी और नियमों का उलंघन होता है।
Post a Comment