यूट्यूब पर गलत टैग लगाने के क्या नुकसान हैं


यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को अपने वीडियो कंटेंट के हिसाब से टैग्स इस्तेमाल करने की सुविधा देता है जो कि मेटाडेटा के अंतर्गत आता है। वीडियो के अंदर बताई जाने वाली जानकारी को जब आप word, sentence, @ तथा # के रूप में प्रयोग करते हैं तो यूट्यूब आपके कंटेंट को और बेहतर तरह से समझकर उस कंटेंट को पसंद करने वाले दर्शकों को दिखाता है। इसके लिए यूट्यूब कई स्रोत इस्तेमाल करता है जैसे, youtube search, browse features, suggested videos, youtube advertising, channel pages आदि। जब आप यूट्यूब वीडियोस में अपने वीडियो कंटेंट के अनुसार टैग्स इस्तेमाल करते हैं तब तक तो ठीक है लेकिन जब आप केवल व्यूज बढ़ाने के लिए यूट्यूब के सिस्टम को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं तो इसके विपरीत प्रभाव आपके चैनल पर देखने को मिलते हैं।



    01. गलत टैग्स इस्तेमाल करने के दुष्प्रभाव क्या हैं?


    गलत टैग्स इस्तेमाल करने से यूट्यूब आपके कंटेंट को उचित दर्शकों को न दिखाकर जो टैग्स आपने इस्तेमाल किये हैं उसी तरह के कंटेंट में रुचि रखने वाले दर्शकों दिखाया जा सकता है जिसके परिणामस्वरूप वे दर्शक या तो आपका वीडियो छोड़ देते हैं या कुछ सेकण्ड्स खोलकर छोड़ देते हैं, जिससे आपके वीडियो का CTR (Click through rate) घट जाता है और आपके वीडियो पर ज्यादा impression होने के वावजूद भी कम व्यूज आते हैं, तब यूट्यूब ये समझ लेता है कि आपका कंटेंट लोगों की रुचि के अनुसार नहीं है। और इस तरह यूट्यूब आपके वीडियो पर impression देना छोड़ देता है। 

    यदि आप बार-बार अपने बहुत सारे या सभी वीडियोस में गलत मेटाडेटा भरते हैं तो एक समय आता है जब यूट्यूब आपके चैनल के impression बहुत सीमित कर देता है और चैनल धीरे-धीरे डेड हो जाता है। फिर ऐसे चैनल पर दुबारा views लाने के लिए आपको कठिन मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि आप अपनी गलती सुधार कर फिरसे प्रयास कर अच्छे कंटेंट और सही मेटाडेटा का प्रयोग करते हैं तो डेड चैनल पर फिरसे अच्छे व्यूज लाये जा सकते हैं।


    02. गलत टैग्स इस्तेमाल करने के और क्या नुकसान हैं?


    गलत मेटाडेटा या टैग्स इस्तेमाल करना यूट्यूब की पॉलिसी और नियमों के विरुद्ध है, कभी-कभी misleading मेटाडेटा इस्तेमाल करने की वजह से या तो यूट्यूब ऐसे चैनल को वार्निंग दे सकता है लेकिन ज्यादातर केस में बिना वार्निंग के ही चैनल को टर्मिनेट कर देता है। हालाँकि किसी तकनीकी गलती की वजह से टर्मिनेट हुए चैनल को अपील फॉर्म भरकर वापस पाया जा सकता है लेकिन यूट्यूब पॉलिसी और नियमों के उलंघन करने वाले चैनल को reinstate या वापस देने पर यूट्यूब विचार नहीं करता है। 


    03. सही दिशा में मेहनत करें और आगे बढ़ें


     सफलता के शार्ट कट्स के चक्कर में आप जब मुख्य कार्य पर ध्यान नहीं देते तब आपकी मेहनत भी बेकार चली जाती है, इसलिए अपने कंटेंट को लोगों के लिये रुचिपूर्ण और अच्छा बनाने पर फोकस करें, थंबनेल को सुंदर बनाएं, यूट्यूब सर्च के अनुसार टॉपिक का चयन करें और साथ ही वीडियो कंटेंट के अनुसार keywords और ज्यादा सर्च होने वाले (आपके वीडियो कंटेंट से जुड़े) टैग्स का इस्तेमाल करें।

    अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके वीडियो के व्यूज भी अच्छे आने लगेंगे और यूट्यूब भी आपके वीडियोस पर impreesion बढ़ाता रहेगा जिससे आपका चैनल ग्रो होगा। सच्चा गुरु कभी आपको गलत राह नहीं बताएगा, वह वही बताएगा जिससे आप सफल हो सकते हैं, और जब आप सफल होते हैं तब उस गुरु को ही सबसे अधिक प्रसन्नता होती है इसलिए कभी मेहनत को बोझ न बनने दें, आपके छोटे-छोटे प्रयास ही आपको बड़ी सफलता देते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.