5G नेटवर्क से जुड़ी सारी जानकारी? आसानी से जानें

हाल ही में रिलायंस जियो ने जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। और फिलहाल जिओ अपने यूज़र्स से 5G सर्विस के इस्तेमाल का कोई शुल्क नहीं ले रही है। कंपनी अपने प्लान्स को 4G डेटा प्लान्स की तरह ही सस्ता रखने की योजना बना रही है।



    01. क्या मेरा मोबाइल हैंडसेट 5G को सपोर्ट करता है? कैसे चेक करूं?


    नया फ़ोन खरीदते समय उसके फीचर्स में 5G लिखा रहता है। आप अपने मौजूदा स्मार्टफोन में फ़ोन के about section में जाकर या network preference में जाकर ये देख सकते हैं कि वहाँ 5G का विकल्प है या नहीं। स्मार्टफोन खरीदते समय यदि आपने 4 G स्मार्टफोन लिया होगा तो आप इसपर 5G नेटवर्क का आनंद नहीं ले सकते।


    02. जिओ ग्लास क्या है? 


    75 ग्राम वजनी जिओ ग्लास पहनकर आप अपने 5G स्मार्टफोन में 3D कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। ये होलोग्राफिक कंटेंट और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के अनुभव को बेहतर बनाता है। इसके इस्तेमाल से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में बहुत ही रियल अनुभव होगा।


    03. कितनी है 5G नेटवर्क की स्पीड? 


     जिओ की तरफ से 5G नेटवर्क की 1000MBPS की तेज स्पीड मिलने की बात बताई गई है। 30 सेकण्ड्स में ही आप 4 gb की कोई भी फ़ाइल डाउनलोड या अपलोड कर सकते हैं।


    04. 5G नेटवर्क से क्या बदलाव होगा? 


     अभी मौजूदा समय में 4G यूज़र्स को कुछ नेटवर्क संबधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे लाइव स्ट्रीम में रुकावट, गेमिंग में नेटवर्क lagging, whatsapp वीडियो कॉलिंग में Full Hd या ultra HD में वीडियो कॉल न कर पाना या google meet पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में वीडियो या ऑडियो चिपकने जैसे समस्याएं। लेकिन 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने से आपको इन सारी समस्याओं से 100% छुटकारा मिल जाएगा।

    5G इस्तेमाल के लिए नई सिम लेनी पड़ेगी? 5G नेटवर्क से मोबाइल क्षेत्र में 3d कंटेंट का विस्तार हो जाएगा। 50 Gb की 3D फ़िल्म या कोई फ़ाइल को आप चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं।


    05. क्या 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए नई सिम लेनी होगी? 


    नहीं! यदि आप मौजूदा 4G यूजर हैं और आपका स्मार्टफोन 5G Supported है तो जैसे ही आपके आस-पास, गाँव या शहर में 5 नेटवर्क अपग्रेड हो जाएगा वेसे ही आपको जिओ की तरफ से मैसेज कर सूचित कर दिया जाएगा या आप अपने फ़ोन सेटिंग में नेटवर्क पर जाकर अपने स्मार्टफोन को 5G नेटवर्क preference पर कर दें। 5G का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना फ़ोन अपडेट करना होगा ताकि नए नेटवर्क की जरूरी सेटिंग्स उसपर अप्लाई हो सकें।


    06. स्कैम या फ्रॉड से बचें


    यदि आपको कोई अनजान कॉल, मैसेज, ईमेल, वेबसाइट या किसी लिंक को आपसे 5G के नाम से इंस्टॉल करने को कहता है तो कृपया सतर्क रहें। 5G के नाम से कई हैकर्स या फ्रॉड आर्गेनाइजेशन आपके साथ धोखाधड़ी कर आपको आर्थिक नुकसान पहुँचाने की कोशिश करते हैं। इसलिए ऐसे किसी भी संदिग्ध स्रोत पर क्लिक न करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.