यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें?
ये वो प्रश्न है जो हर नए यूट्यूब creator के दिमाग में अक्सर आता है। और आना भी चाहिए क्योंकि हर किसी को अपने कार्य के बदले परिणाम की उम्मीद होती ही है। तो यूट्यूब चैनल को ग्रो करने की कुछ आसान सी टिप्स नीचे बताई जा रहीं हैं जिनका अनुसरण करके आप भी अपने चैनल के ग्रो होने की संभावना को और बढ़ा सकते हैं।
01. अपने चैनल के content को SEO ( Search Engine Optimization) फ्रेंडली बनाना
ज्यदातर नए creators को ये पता नहीं होता है कि अपने कंटेंट को वे कैसे SEO friendly बनाएं। वे बस अपने मन से वीडियो बनाने और जल्दी से उसे पब्लिश कर देते हैं और बाद में जब अच्छे views नहीं आते तो वे मायूस हो जाते हैं कि इतना अच्छा कंटेंट बनाने के वावजूद उनका कंटेंट चल क्यों नहीं रहा। इसलिए आपको अपनी कैटेगरी में उस तरह का कंटेंट बनाना है जिसे यूट्यूब पर लोगों द्वारा अधिक सर्च किया जाता है।
Content research tool के तौर पर आप YT Studio का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब का official app Youtube Studio playstore से downlaod कर उसमें अपने चैनल की analytics में जाएंगे तो आपको Research नाम से एक नया option दिखेगा।
वैसे तो आपके चैनल की कैटेगरी के हिसाब से यूट्यूब खुद आपको टॉपिक्स suggest करेगा ही, पर आप search बार में नए टॉपिक्स search करके ये देख सकते हैं कि यूट्यूब पर उसका search volume कैसा है? यहाँ हमने अपनी कैटेगरी के हिसाब से सर्च करके पाया कि ASMR videos का search बहुत हो रहा है।
02. अच्छी थंबनेल बनाना
03. यूट्यूब मेटाडेटा को सही से भरना
थंबनेल बनने के बाद अब बारी आती है अपने वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स जैसे मेटाडेटा डेटा को सही से भरने की। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट पर नज़र डालिये।
यहाँ आपको टाइटल और थंबनेल दिख रही है। इस तरह से टाइटल इस्तेमाल करें कि आपका कंटेंट एक नज़र में viewer को समझ आ जाए। उसके बाद डिस्क्रिप्शन को अपने टाइटल के अनुसार लिखकर उसमें keywords का इस्तेमाल करें ( आपके टाइटल को लोग यूट्यूब कितने भिन्न-भिन्न तरीकों से सर्च करते हैं )
आप अपने टाइटल को ( जिसपर आपने वीडियो बनाया है, उसे थोड़ा यूट्यूब पर सर्च करेंगे, तो कई ऐसे results आपको दिखेंगे जिन्हें लोग search कर रहे हैं, बस उन्हीं search results को आपको keywords के तौर पर अपने वीडियो में इस्तेमाल करना है )
और साथ में अपने चैनल, कंटेंट और टाइटल से जुड़े # tags इस्तेमाल करने हैं। उसके बाद इन्हीं search keywords को आप अपने वीडियो के tags section में इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस इतना कार्य करके आप अपने वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं। और इसी प्रक्रिया का अनुसरण करके आपको अपने चैनल पर वीडियोस बनाने हैं।
Post a Comment