यूट्यूब पर एक दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते हैं?
इस सवाल के जवाब में हम आपको बताना चाहेंगे कि अपने कहीं पर कुछ भी पड़ा या देखा हो किंतु सच्चाई ये है कि यूट्यूब या गूगल की तरफ से daily video upload limit के संदर्भ में कोई ऑफिसियल डॉक्यूमेंटेशन जारी नहीं किया गया है, जिसमें यह तय हो कि आप एक दिन में कितने वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।
01. अपने चैनल पर एक दिन में हम कितने वीडियोस डाल सकते हैं?
हालांकि quora जैसी वेबसाइट्स पर कई यूज़र्स इस लिमिट को 30 बताते हैं तो कई 100 बताते हैं। ये निर्भर करता है कि वीडियो की लेंथ कितनी है और आपके चैनल की स्टैंडिंग कैसी है। पंरन्तु ये बात भी पूरी तरह से सत्य इसलिए नहीं कही जा सकती क्योंकि इस बारे में यूट्यूब ने भी कुछ नहीं लिखा है। और व्यक्तिगत कोई भी creator ज्यादा से ज्यादा 2, 5 या 10 वीडियो ही अपलोड कर सकता है, क्योंकि वीडियो को शूट करने के अलावा उसकी एडिटिंग में भी घंटो का समय लग सकता है।
02. ज्यादातर creators नहीं जाँच कर पाते यह लिमिट
मान लीजिए कि कोई वीडियो 2 घंटे में एडिट कर सकता है। तो 5 वीडियोस उसे एडिट करने में 10 घंटे लग ही जायेंगे। और रिकॉर्डिंग करने के लिए भी उसे 1 से 3 घंटे समय दिया होगा। इस हिसाब से उसके पास सोने, खाने या अन्य कामों के लिए कितना समय बचेगा? हाँ यदि कोई एडिटर से एडिटिंग करवाता हो तब तो वह 5-7 वीडियो प्रतिदिन बना सकता है किंतु स्वयं रिकॉर्डिंग के साथ एडिटिंग करना काफी समय खपत का कार्य है। तो इन बिंदुओं पर विचार करने से भी ये सार निकलता है कि कोई भी व्यक्तिगत creator प्रतिदिन 10 वीडियो से अधिक नहीं बना सकता।
03. निष्कर्ष
तो जाहिर है कि ज्यादातर creators ने ये जाँच की ही नहीं होगी कि यूट्यूब पर वह अधिकतम कितने वीडियो अपलोड कर सकता है। मेरा भी व्यक्तिगत तौर पर कभी कभार ही किसी दिन 2-3 वीडियो डाल पाना सम्भव हो पाता है लेकिन प्रतिदिन एक या दो वीडियो ही डाल पाना ही किसी विजय जैसा लगता है। यदि आपमें से भी किसी का इस विषय पर कुछ अलग अनुभव हो तो हमें कमेंट कर अवश्य बताएं ताकि हम उस जानकारी को अन्य लोगों के साथ साझा कर पाएं।
Post a Comment