यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कौन सी वीडियो देखी जाती है?


अक्सर नए यूटूबर्स के साथ-साथ आपके दिमाग में भी ये प्रश्न अवश्य आता होगा कि यूट्यूब पर किस तरह की वीडियो सबसे ज्यादा देखी जाती है? इसका जवाब बड़ा आसान है जो आपको पसंद आती हैं वही! दूसरे शब्दों में, जिस वीडियो को देखकर आप उसे तुरंत शेयर कर दें, बस वही वीडियो आगे बढ़ती जाती है। बशर्ते वह वीडियो आपके द्वारा न बनाई गई हो, क्योंकि खुदकी वीडियो तो आप भी शेयर कर ही देते हैं। इस सवाल का जवाब कुछ इस तरह भी दिया जा सकता है कि यूट्यूब पर कौनसी वीडियो कब वायरल हो जाये ये तो बनाने वाले को भी नहीं पता रहता। 


    01. यूट्यूब पर audience retention और impressions का फण्डा


    जब किसी वीडियो का avg. views duration (कितनी देर तक लोग वीडियो देख रहे हैं) एवं audience retention ( वीडियो के उतार-चढ़ाव आदि) के साथ reach बहुत ही कम समय में अधिक हो जाती है, तो यूट्यूब भी उसके impression बड़ा देता है इसी के साथ वीडियो के वायरल होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।


    02. मेरे यूट्यूब चैनल पर व्यूज कम क्यों आते हैं?

    तो यूट्यूब पर कुछ भी निश्चित नहीं है कि कोई खास तरह की वीडियो सबसे ज्यादा देखी जाती है, समय के साथ स्वरूप बदलता रहता है। कभी कोई तो कभी कोई। यदि आप यूट्यूब creator हैं तो आपको पता होगा कि आप अपनी चुनी हुई केटेगरी के अनुसार ही वीडियोस बनाते हैं। अब कब और किस समय आपकी वीडियो भी वायरल हो जाए ये कोई नहीं बता सकता। लेकिन आपको दूसरों के ज्यादा views देखकर खुदके कंटेंट पर शक नहीं करना चाहिए, बस स्वयं के कंटेंट को और बेहतर बनाकर लोगों को दिखाना चाहिए। 




    03. हम अपने यूट्यूब चैनल को रैंक कैसे कर सकते हैं?



    टाइटल और थंबनेल किसी भी वीडियो का पहला impression होती है, तो आपको अपनी थंबनेल बेहतरीन बनानी है। और यदि thumbnail के अनुसार आपका वीडियो भी आकर्षक और जानकारी से भरा होगा तो ज्यादा संभावना है कि आपका वीडियो भी लोगों द्वारा शेयर किया जाए। और आखिर में याद रखने योग्य ये बात है कि वीडियोस लगातार आपको अपलोड करते रहना चाहिए (हर दिन या 2-3 दिन के अंतराल में). इस से आपके चैनल की consistency बनी रहती है और जिन लोगों ने पहले कभी आपका वीडियो देखा होगा तो browse feature के through उन्हें आपका नया कंटेंट दिखता रहेगा, चाहे उन्होंने आपके चैनल को सब्सक्राइब किया हो या न किया हो। 

    तो उम्मीद है आपको मेरी इस पोस्ट से बहुत कुछ जानने को मिला होगा, आप अपने विचार या सवाल हमें कमेंट कर लिख सकते हैं।


    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.