शॉर्ट्स को लेकर यूट्यूब ने दी बड़ी अपडेट | Youtube shorts partner program क्या है?

हाल ही में Youtube ने शॉर्ट्स creators को सबसे बड़ा तोहफा देते हुए एक अपडेट जारी की है जिसमें Youtube ने ये बताया है कि फरबरी 2023 की शुरआत से ही अब शॉर्ट्स वीडियोस भी monetise किये जाएगें जिसका ad revenue creators को दिया जाएगा, ये बहुत ही अच्छी खबर है। इस से Youtube पर शॉर्ट्स क्रिएटर्स को बहुत ही फायदा मिलने वाला है। जनवरी 2023 के मध्य में यूट्यूब shorts creators को इस partner program को join करने के लिए विकल्प देगा।



▪ जो क्रिएटर्स long वीडियोस बनाते हैं वे यथावत उसी तरह ad revenue अर्जित करते रहेंगे।


▪ अब तक शॉर्ट्स क्रिएटर्स को शॉर्ट्स फण्ड के हिसाब से भुगतान प्राप्त होता था, जो सभी को नहीं, कुछ खास views पाने वाले क्रिएटर्स को ही मिलता था, जिनके शॉर्ट वीडियो पर लाखों में व्यूज होते थे, किंतु अब youtube shorts के नए partner program से सभी को ad revenue मिलेगा, बस उसकी कंडीशन यही है कि आपको अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करवाना होगा।


▪ मोनेटाइज करवाने के बाद आप भी बाकी creators की तरह अपने shorts videos से ad revenue अर्जित कर सकेंगे। शॉर्ट्स वीडियो के ad revenue का अनुपात 45% : 55% रहेगा, अथार्त 45% ad revenue creators को मिलेगा एवं 55%  ad revenue youtube का होगा।


▪ इस से नए शॉर्ट्स क्रिएटर्स यूट्यूब पर आएंगे. Competion अधिक होने की वजह से viewers को बेहतर कंटेंट देखने को मिलेगा, ये शॉर्ट्स क्रिएटर्स के साथ-साथ viewers को भी content के प्रति उन्हें engage रखेगा। वेसे Youtube पर long videos बनाने वाले creators को ये कितना प्रभावित करेगा ये आने वाले समय में ही समझा जा सकता है। इस बारे में आप अपने विचार हमें कमेंट कर अवश्य बताएं।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.