क्या अपने ब्लॉग को एडसेंस से मोनेटाइज करने के लिए डोमेन खरीदना जरूरी है?
यदि आपकी डोमेन में बीच में ब्लॉगस्पोट आता है तो इसका अर्थ है आप गूगल द्वारा फ्री डोमेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। और मोनेटाइजेशन के लिए ये जरूरी नहीं कि आप डोमेन को खरीदो ही। इसके लिए बस आपके कंटेंट का ओरिजिनल होना आवश्यक है। आप चाहें तो आपने डोमेन के बीच से ब्लॉगस्पोट हटाने के लिए डोमेन खरीद सकते हैं जो कि गूगल, गो-डैडी, होस्टिंगर आदि जैसी वेबसाइट्स पर जरूरत के हिसाब से उपलब्ध प्लान पर खरीद सकते हैं परंतु जब आपको आय करनी है और खर्च नहीं कर सकते तब तो मैं कहूंगा आप न ही खरीदें, क्योंकि शुरू के 6 महीने या 1 साल तक तो ब्लॉग पर उतने व्यूज ही नहीं आते जितने रुपये आप 1 साल की डोमेन खरीदने में खर्च कर देते हैं।
तो फर्क क्या है डोमेन खरीदने और न खरीदने में?
कहने को कुछ नहीं लेकिन दिखने को बहुत कुछ।
यदि आपने डोमेन खरीदी है तो गूगल सर्च रिजल्ट में वो प्राथमिक तौर पर दिखेगी और यदि आप फ्री ब्लॉगस्पोट का यूज़ कर रहे हैं तो वो तब दिखेगी जब आपका ब्लॉग पुराना हो या उसपर ज्यादा ट्रैफिक हो। तो मैं कहूँगा कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से चलें, यदि आप हर साल डोमेन के रिन्यूअल का पैसा बचाना चाहते हैं तो न खरीदें, क्योंकि इसका एडसेंस से मोनेटाइजेशन का कोई लेना देना नहीं। जैसा कि मैंने बताया, मोनेटाइजेशन के लिए सिर्फ आपके कंटेंट का ओरिजिनल होना आवश्यक है।
यदि आप अपने ब्लॉग को एडसेंस से मोनेटाइज करवाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपने अपने ब्लॉग पर यूनिक आर्टिकल्स पोस्ट किए हों, आजकल देखा जा रहा है कि लोग अपने ब्लॉग को एडसेंस अप्रूवल के लिए भेज देते हैं और तक़रीबन 2 हफ्तों में या 2 हफ्तों के बाद उनके पास ई-मेल आता है जिसमें लॉ वैल्यू कंटेंट का मुद्दा बताकर गूगल उनके अप्रूवल को रिजेक्ट कर देता है, और ऐसा एक बार नहीं कई बार होता है। मैंने स्वयं अपने ब्लॉग को 8-10 बार अप्रूवल के लिए भेजा जिसमें बार बार यही समस्या लिखकर गूगल मुझे भेज देता था।
अब लॉ वैल्यू कंटेंट का अंदाज़ा क्या लगाया जाए?
इसका जवाब है जब आपका कंटेंट बहुत कम हो या किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से कॉपी हो अथवा मैच हो रहा हो तब इस तरह के कंटेंट पर लॉ वैल्यू की समस्या स्पष्ट होती है।
इसलिए यदि आपके ब्लॉग पर कॉपी कंटेंट है तो उसे हटा ही दें यदि आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवाना चाहते हैं। हाँ, ब्लॉग या वेबसाइट मोनेटाइज हो जाये तब आप थोड़ा बहुत कॉपी कंटेंट यूज़ कर सकते हैं पर कोशिश करें कि आपके ब्लॉग पर हर सेंटेंस आपके द्वारा या आपके लेखकों द्वारा ही लिखा जाए, आप गूगल के सिस्टम से चोरी नहीं कर सकते, गूगल के एडवांस सिस्टम और एल्गोरिथ्म एक एक सेंटेंस को डिटेक्ट कर लेती है। इसलिये लॉ वैल्यू कंटेंट से बचने के लिए आप स्वयं ही अपनी पोस्ट लिखें। आप चाहें तो Rytr.com से भी आटोमेटिक पोस्ट लिख सकते हैं परंतु मैं आपको राय दूँगा कि यदि ब्लॉगिंग आपका पैशन है तो आप इसे दिल से स्वयं ही करें।
Post a Comment