गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये? आसानी से सीखें

अगर आप गूगल एडसेंस एकाउंट बनाने जा रहे हैं तो आपके पास इन दो चीजों का होना अनिवार्य है तभी आप adsense account के लिये sign up कर सकेंगे:


     पहला

    एक gmail account होना जरूरी है। अगर आप पहले से गूगल की किसी सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो आपके पास एक जीमेल खाता अवश्य होगा। यदि नहीं है तो आप एक नया जीमेल खाता बना सकते हैं।


    दूसरा

    एकदम शुरुआत से तैयार किया गया आपका ओरिजिनल कंटेंट; इसके अंतर्गत आपकी एक वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल हो जिसपर आपके द्वारा ओरिजनल कंटेंट तैयार किया गया हो और वह गूगल के नियम और शर्तों के अंतर्गत आता हो।


    आइये अब जानते हैं एडसेंस खाता बनाने का तरीका क्या है?

     चरण 01 

    सबसे पहले https://www.google.com/adsense/start

    पर जाएं और get started पर क्लिक करें।


    चरण 02 :

    अब अपने गूगल खाते के साथ sign in करें।

    चरण 03:

    My website वाले खाने में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का url डालें, उसके बाद content laguage में वह भाषा चुनें जिसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट बनाते हैं। फिर save and continue पर टेप कर दें।


    चरण 04:

    उसके बाद अब your website का भाग आता है जिसमें आपसे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में जानकारी पूछी जाती है। 


    नीचे दिए स्क्रीनशॉट में लाल रंग से जानकारी भरने का निर्देशन है, जिसकी मदद से आप जरूरी जानकारियों को भर लें। और submit application पर टेप कर दें।


    बस हो गया। अब आपका नया एडसेंस एकाउंट तैयार हो गया।
    तो अब आपने आसानी से सीख लिया न? यदि फिर भी आपका कोई सवाल बाकी है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं।


    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.