सफल ब्लॉगर (Successful Blogger) कैसे बने? सफल ब्लॉगर बनने के महत्वपूर्ण टिप्स

Blogger गूगल का एक उत्पाद है, जहाँ आप एक सुंदर सा ब्लॉग कुछ आसान से चरणों में ही बना लेते हैं। वेसे तो ब्लॉगर बनना उतना आसान नहीं है किंतु यदि आप धेर्य रखकर निरंतर अपना ओरिजिनल एवं यूनिक कंटेंट देते हैं तो ये आपके ब्लोगिंग के carrier के लिए लाभदायक होता है और एक सफल ब्लॉगर बनने के रास्ते को आसान करता है। सफल ब्लॉगर बनने के लिए नीचे कुछ जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं जिनका पालन करके आप भी एक सफल ब्लॉगर के रूप में अपना भविष्य बना सकते हैं।

    01. चुनी हुई भाषा की अच्छी जानकारी


    ▪ ब्लॉग लिखने के लिए आपको अपनी चुनी हुई भाषा पर अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ, आपको अपने पाठकों को जरूरी एवं रुचिपूर्ण जानकारी देनी चाहिए।


    02.यूनिक और ओरिजिनल लेख



    ▪ ऑटोब्लागिंग, शार्ट-कट या आधी-अधूरी गैर जरूरी जानकारी से अपने ब्लॉग को खराब करने से अच्छा है कि आप स्वयं धेर्य से अपना ब्लॉग लिखें, आपका ब्लॉग यूनिक और ओरिजिनल होगा तो आप इसे आसानी से monetise करवाकर इस से अच्छी कमाई कर सकते हैं।


    03. ब्लॉग पर कॉपी पेस्ट कंटेंट में आने वाली समस्या


    ▪ आपको कहीं से कॉपी किये हुए कंटेंट को अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, यदि आप जानबूझकर ऐसा करते भी हैं तो न ही कॉपी कंटेंट को plagiarism अर्थात साहित्यिक चोरी कहा जाता है इसके परिणामस्वरूप आपका ब्लॉग low value content की श्रेणी में रखा जा सकता है। ऐसे ब्लॉग को गूगल एडसेंस ads दिखाने के लिये रिजेक्ट कर देता है। इसलिए स्वयं के द्वारा या अपनी टीम के द्वारा लिखे गए ओरिजिनल और यूनिक लेखों को ही प्राथमिकता दें।

    04. ब्लॉग पोस्ट कितने words की होनी चाहिए?


    ▪ सफल ब्लॉगिंग के लिए आपके प्रत्येक आर्टिकल्स के शब्दों 400 से अधिक होने चाहिए। ज्यादातर अच्छी गुणवत्ता के आर्टिकल्स की length 400 से 1200 शब्दों की ही होती है। क्योंकि एक रीडर के रूप में हर व्यक्ति कम समय में अधिक और सटीक जानकारी ही चाहता है। हालांकि ब्लॉग पोस्ट कितने words या सेंटेंस की हों इस बारे में गूगल ने ऑफिशियली कुछ नहीं बताया है लेकिन यूनिक, मीनिंगफुल, जानकारी और तर्कपूर्ण अच्छी गुणवत्ता के लेख लिखने पर जोर दिया है।


    05. ग्रामर की गलतियाँ


    ▪ ब्लॉग के आर्टिकल्स को तस्सल्ली से और आसान भाषा शैली में लिखें ताकि उसमें ग्रामर की गलतियाँ न हों और पाठकों को समझने में आसानी हो।


    06. जरूरी जानकारियों का समावेश


    ▪ गैर जरूरी जानकारियों और सिर्फ शब्दों को बढ़ाने से ज्यादा आपको to the point और टॉपिक को पूर्ण रूप से कवर करने में भरोसा रखना चाहिए।


    07. हम कितने समय में सफल ब्लॉगर बन सकते हैं?


    ▪ याद रखिए, सफल ब्लॉगर आप एक दिन में नहीं बन जाते, साधारण तौर पर आपके ब्लॉग को रैंक होने में और सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन में 6 महीने से 1 वर्ष का समय भी लग सकता है, इसलिए धेर्य रखें और लगातार अपने ब्लॉग्स लिखते रहें।


    08. अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक्स कैसे चुनें


    ▪ उन्हीं टॉपिक्स का चुनाव करने को प्राथमिकता दें जो अक्सर गूगल पर सर्च किये जाते हों या जो पड़ने वाले को रुचिकर लगें, क्योंकि यहीं से यह तय होता है कि एक रीडर आपके ब्लॉग तक कैसे पहुँचेगा।

    09. अच्छा यूजर experience


    ▪ आपके ब्लॉग की टेम्पलेट, नेविगेशन यूजर फ्रेंडली होने चाहिए जिससे एक रीडर अपनी रुचि के अनुसार आर्टिकल्स को पड़ सके।


    10. जरूरी पेज 


    ▪ आपके ब्लॉग में about us, privacy policy, contact us एवं disclaimer आदि के पेज होना जरूरी है।


    11. ब्लॉगर की No spamming policy क्या कहती है ?


    ▪ आपके व्लोग में unwanted pop ups या लिंक्स नहीं होने चाहिए जो किसी यूजर को irritate करते हों। यदि आवश्यक है तो दी हुई लिंक target की हुई जगह पर ही पहुँचनी चाहिए, इससे आपका रीडर तो irritate होता ही है साथ ही गूगल एडसेंस भी ऐसे ब्लॉग को monetise करने की स्वीकृति नहीं देता।
    ▪ यदि आप ऊपर दी हुई जानकारियों का पालन करते हैं तो ये निश्चित है कि आपका ब्लॉगिंग carrier तो उज्वल होगा ही, साथ ही आप अपने ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई करके दुनिया को ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी सफलता की कहानी भी सुना सकेंगे।



    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.