मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?
मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान चरणों का पालन करना चाहिए। मोबाइल से ब्लॉग बनाना बेहद ही आसान है।
पहला चरण
इसके लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाकर ब्लॉगर ऐप इंस्टॉल करना है।
दूसरा चरण
उसके बाद इसे open करते ही आपको ब्लॉग को create करने का ऑप्शन मिलेगा। उसके बाद पेंसिल वाले आइकॉन पर टेप करेंगे तो आपको नई पोस्ट लिखने का ऑप्शन मिलेगा।
तीसरा चरण
अब पोस्ट लिखने के लिए आपको पहले पोस्ट का कोई टाइटल देना है, उसके बाद पोस्ट लिखनी है और उस पोस्ट को कोई लेबल या टैग दे देना है। जिससे भविष्य में आप उस टाइटल या विषय से जुड़ी पोस्ट लिखेंगे तो वह उसी टैग्स में या लेबल में जोड़ दी जाती है। आप चाहें तो अलग टैग्स या लेबल्स पर भिन्न-भिन्न पोस्ट लिख सकते हैं।
चौथा चरण
जैसे ही आप अपनी पोस्ट को पूरा लिख लें तो उसे पब्लिश करने के लिए ऊपर सीधे हाथ पर एक नीले तीर का निशान दिखेगा वहाँ टैप करते ही आपकी पोस्ट पब्लिश होकर लोगों को दिखने लगेगी।
पाँचवाँ चरण
अब आप चाहें तो back बटन से वापस ऐप में आकर अपने व्लोग को published वाली लिस्ट में देख सकते हैं और अपने ब्लॉग पर इस पोस्ट को अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को शेयर कर सकते हैं।
Post a Comment