Online earning के लिए 5 सबसे अच्छे, भरोसेमंद और शून्य निवेश वाले प्लेटफॉर्म
अगर ऑनलाइन पैसा कमाने की बात की जाए तो बहुत सी ऐसी साइट्स एवं ऐप्स हैं जो आपको लाखों रुपये कमाने के लिए दावा करते हैं, कुछ असली होते हैं तो कुछ आपको वेवकूफ बनाकर स्वयं पैसा कमा लेते हैं। लेकिन आज मैं आपको दुनिया से सबसे बेहतरीन, भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के बारे में ही बताऊँगा जहाँ करोड़ों लोग कार्य करते हैं। जिनसे आप भी भलीभाँति परिचित होंगे।
01. Youtube
आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे ये न मालूम हो कि यूट्यूब ने कितने लोगों की ज़िंदगी बदल दी है, कल्पना से परे, सोच से कई गुना अधिक नाम, पैसा शौहरत और इज़्ज़त लोगों को जहाँ मिली है वह Youtube ही है।
Youtube जो कि एक video sharing company है और यह google का एक उत्पाद है। जैसा कि सभी जानते हैं कि विश्वभर में google ही एकमात्र ऐसी जगह है जो लोगों के जीवन से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। चाहे जानकारी या सूचना हो या किसी टॉपिक पर कोई जानकारी, नई अपडेट या विश्व की कोई भी जगह की सही लोकेशन, google आपको पल भर में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करता है। और साथ ही जब आपको कोई recipe के बारे में जानना हो, entertainment करना हो या खुद अपना carrier बनाना हो तो youtube दुनिया की सबसे भरोसेमंद plateform के रूप में आपके लिए कार्य करता है। यहाँ आप एक g-mail account के साथ अपना चैनल बनाते हैं और अपनी creativity से अपने fans या सब्सक्राइबर्स बढ़ाते हैं, अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर उस से अपनी income करते हैं।
02. Facebook
Youtube की तरह ही facebook भी बड़ी तेजी से अपने plateform को update कर रहा है, आप यहाँ अपना पेज बनाकर अपने ऑनलाइन कंटेंट को montetise कर यूट्यूब की तरह ही पैसे कमाते हैं।
03. Blogger
जिन्हें किसी स्पेशल केटेगरी में लिखना पसंद है, सही और सटीक जानकारियों को लोगों तक पहुंचाना पसंद है, उनके लिए blogger सबसे भरोसेमंद जगह है। क्योंकि ब्लॉगर google का ही एक product है इसलिए दुनिया इसपर भरोसा करती है। तो अगर आपको भी ब्लॉग लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगर पर अपना अच्छा सा ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉगिंग के carrier को एक नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और अपने ब्लॉग को google adsense से monetise कर अपनी कमाई का समय पर भुगतान पा सकते हैं।
04. Instagram
समय के बदलाव ने instagram को भी एक नया रूप दे दिया है, अब तक आप इंस्टाग्राम पर अपने कंटेंट की रील्स या portrait शॉर्ट वीडियो को अपलोड कर अच्छे खासे फॉलोवर्स बनाकर sponsorship से पैसा कमाते थे किंतु अब instagram ने भी youtube shorts की तरह ही अपने कंटेंट को ads से monetise कर income कमाने का feature लागू कर दिया है।
05. Dailymotion
हालांकि भारत में यह उतना प्रचलन में नहीं है किंतु विदेशों में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। dailyotion भी youtube की तरह ही है बस नाम का अंतर है। यहाँ भी आप चैनल बनाकर उसे monetise कर अपने कंटेंट या वीडियोस से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन भारत में यूट्यूब पर ही creators कार्य ज्यादा करते हैं क्योंकि वह google का उत्पाद है।
Post a Comment