ब्लॉग लिखने के फायदे?
यूँ तो ब्लॉग लिखना काफी मेहनत, धैर्य और कुशलता का कार्य है जिसमें सफल होने के लिए संयम और लगातार कार्य करने की प्रतिबद्धता शामिल है। जिस तरह से हर चीज़ में कमियाँ और खूबियाँ निकलती हैं उसी तरह से ब्लॉग लिखने के भी अपने फायदे हैं। जो इस प्रकार हैं:
पैसिव इनकम
▪ अगर आपका ब्लॉग एडसेंस से मोनेटाइज हो चुका है तो आप इससे पैसिव इनकम कर सकते हैं।
लेखन वृद्धि
▪ लगातार ब्लॉग लिखने से आपके अंदर लेखन कार्य के साथ-साथ अपनी नई पोस्ट्स को गूगल के सर्च टर्म के अनुसार कैसे बनाना है ये अनुभव भी आ जाता है।
ब्लॉग से कमाई के स्रोत
▪ अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आप इससे अन्य रूपों में भी कमाई कर सकते हैं जैसे किसी को ads के रूप में स्पॉन्सर करके, अमेज़न आदि ई-कॉमर्स के affiliate ads लगाकर या अपने कोर्स, प्रोडक्ट को बेंचकर आदि।
कभी भी कार्य कर सकते हैं
▪ अपनी ब्लॉग पोस्ट को आप कभी भी फ्री समय में या समय निकालकर लिख सकते हैं और इसमें आपको यूट्यूब चैनल जैसी सक्रियता की आवश्यकता नहीं होती है। हालाँकि हर कार्य को समय देना पड़ता है किंतु ब्लॉग पोस्ट आप अपने समय और आसानी के साथ कभी भी लिख सकते हैं।
विशेष योग्यता
▪ ब्लॉग लिखने के लिए कोई विशेष दक्षता तो नहीं चाहिए बस आपको अपने पाठकों के लिए अपनी चुनी हुई भाषा में रुचिकर, जरूरी जानकारियों से भरा यूनिक कंटेंट बनाना आना चाहिए जो कि समय के साथ विकसित होने वाली प्रक्रिया है। आप जैसे-जैसे ब्लॉगिंग में आगे बढ़ते हैं वेसे-वेसे सिखाने के साथ-साथ आप स्वयं काफी अनुभव इकट्ठा करते जाते हैं जो कि आपके ब्लॉगिंग के कैरियर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
निष्कर्ष
▪ ब्लॉग लिखने के लिए हमेशा आशावादी रहें चाहे आज आपका ब्लॉग monetise हो या न हों किंतु आपको भटकना नहीं है, याद रखें ये चिड़ियों के घोंसले जैसा है। जैसे वह मेहनत करके तिनके-तिनके से एक खूबसूरत घोंसला तैयार कर लेती है वेसे ही आपको धीमे-धीमे लगातार अपने ब्लॉग में स्वयं के द्वारा लिखी हुई पोस्ट को जोड़ते रहना है। एक दिन आप स्वयं अनुभव करेंगे कि आपकी मेहनत रंग लाई है।
तो मैंने आज आपको ब्लॉग लिखने के फायदों के बारे में बताया, आप मेरी इस पोस्ट पर क्या राय रखते हैं मुझे कमेंट कर अवश्य बताएं और यदि कोई सवाल हो तो भी आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं।
Post a Comment