Google Adsense क्या है? एडसेंस से पैसे कैसे कमाये?
▪ गूगल एडसेंस गूगल का ही एक उत्पाद है, और यह खासतौर पर ads publishers के लिए बनाया गया है। अर्थात यदि आपको अपने ऑनलाइन कंटेंट को monetise करना है तो आपको गूगल एडसेंस की आवश्यकता पड़ती है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अपने ऑनलाइन कंटेंट पर ads दिखाने दिखाने का काम गूगल एडसेंस करता है। यदि आप ब्लॉगर पर व्लोग लिखते हों, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर कार्य करते हों तब आपको एक एडसेंस एकाउंट की आवश्यकता पड़ती है। उदाहरण के तौर पर, आपका एक यूट्यूब चैनल है और उसने montisation का criteria (1000 subscribers एवं 4000 hour का watchtime) पूर्ण कर लिया है तब गूगल एडसेंस द्वारा वहाँ ads show होना शुरू होंगे जिससे आपकी कमाई होगी।
01. गूगल एडसेंस से पेमेंट कब मिलती है ?
▪ चाहे आप blog लिखते हैं या वेबसाइट पर काम करते हों या यूट्यूब चैनल पर काम करते हों, आपको एक ही एडसेंस एकाउंट की आवश्यकता पड़ती है। आप एक एडसेंस एकाउंट से लगभग 500 यूट्यूब चैनल तक लिंक कर सकते हैं। आप एक महीने में अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल से जो भी कमाते हैं वह कमाई अगले महीने की 1 से 12 तारीख तक आपके एडसेंस एकाउंट में भेज दी जाती है एवं उसी अगले महीने की 21 या 22 तारीख को आपके बैंक खाते के लिए भेज दी जाती है जिसे आप 5 से 10 दिन में अपने बैंक खाते में प्राप्त कर लेते हैं। यहाँ यह बात याद रखने योग्य है कि आपकी कमाई जब $100 हो जाती है तब ही यह आपके बैंक खाते में भेजी जाती है, यदि वह $100 से कम होती है तब तक वह आपके एडसेंस खाते में ही सुरक्षित रहती है।
02. गूगल एडसेंस कैसे कार्य करता है ?
▪ एडसेंस एकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल खाता होना चाहिए और एक कोई भी यूट्यूब चैनल, ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए जिसे आप अपने उसी एडसेंस एकाउंट से लिंक कर सकें। ये सारे प्रोसेस बिल्कुल फ्री हैं इनका कोई भी खर्च आपसे नहीं लिया जाता। किंतु US Tax Law के अनुसार जो भी टैक्स आपकी आय पर देश के अनुसार निर्धारित है वह आपके महीने की कमाई के निर्धारित टैक्स % से काट लिया जाता है। इसलिए आपको एडसेंस के टैक्स फॉर्म को भी भरना आवश्यक है जिससे आप सही टैक्स दायरे के अनुसार अपनी कमाई पर टैक्स चुका सकें। तो कुल मिलाकर समझने योग्य ये है कि एडसेंस पर एकाउंट बनाते ही आपको एक यूनिक पब्लिशर आईडी मिलती है उसका उपयोग गूगल आपके ऑनलाइन कंटेंट पर ads दिखाने और उसे track करने में करता है। और इस तरह एडवर्टिजमेंट से जो भी आय होती है वह आपको एडसेंस एकाउंट में प्राप्त होती है।
03. गूगल एडसेंस और पब्लिशर का रेवेन्यू शेयर कितना होता है?
▪ यूट्यूब के संदर्भ में 55% ads की कमाई आपकी (पब्लिशर) की होती है बाकी बची हुई गूगल की होती है, तो इसका अनुपात 55:45 होता है। वहीं वेबसाइट या ब्लॉग की बात करें तो यह प्रतिशत 68% से 90% तक हो सकता है। अथार्त आपको 68℅ से 90% ad revenue share मिलता है, बाकी बचा हुआ गूगल का होता है। तो इस तरह से गूगल एडसेंस कार्य करता है और ऊपर बताई गईं प्रक्रियाओं के तहत आप कार्य करके गूगल एडसेंस से पैसे कमाते हैं।
उम्मीद है दोस्तों आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया हो, आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट कर अवश्य बताएं।
Post a Comment