आपको Google adsense में personal account बनाना चाहिए या business account?


Google adsense में account बनाते समय काफी लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं कि वे account type गलत भर देते हैं, जब भी आप एडसेंस में sign up कर नया एकाउंट बनाएं तो इन मुख्य बिंदुओं पर विचार अवश्य करें, क्योंकि अभी तक एकाउंट बनने के बाद आपको वहाँ business से personal अथवा personal से business account type में बदलाव करने का विकल्प नहीं मिलता। इसलिए एकाउंट sign up करते समय जल्दबाज़ी न करें।





     Adsense for bussiness क्या है?

    ▪ यदि आपका business registered है, जिसका आपके पास gst registration है, तो ही आप एडसेंस में business type भरिये अन्यथा personal type ही बेहतर रहेगा, क्योंकि जो details आप एडसेंस को देते हैं, एडसेंस उसे varify करने के लिए प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी माँगकर उसे varify करवाता है। इसलिए हर जानकारी को विचार कर और बिल्कुल सही ही भरिये।


    ▪ यदि आपका यूट्यूब चैनल है, जो कि आपके business को दिखाता हो जो कि registered है. जैसे कोई आर्गेनाईजेशन, डिजिटल म्यूजिक कंपनी, स्टूडियो, कोचिंग इंस्टीट्यूशन आदि, जिसमें आपकी टीम कार्य करती है और आप उस टीम को महीने का भुगतान करते हैं तो आप एडसेंस में business account type के साथ signup कर सकते हैं।


    ▪ यदि आपका व्यक्तिगत यूट्यूब चैनल या चैनल्स हैं तो आप adsense के personal account type के साथ signup करें तो बेहतर रहेगा। क्योंकि भविष्य में एकाउंट टाइप में बदलाव करने के लिए आपको वहाँ विकल्प नहीं मिलता।

    क्या हम एक से ज्यादा Adsense Account बना सकते हैं?

    ▪ ये भी ध्यान रखिये कि आप individual से सिर्फ एक ही एडसेंस एकाउंट बनाएँ, यदि आप अपने नाम और डिटेल्स से 2 एकाउंट बनाने का प्रयास करते हैं तो एडसेंस की policy का उलंघन करते हैं, जिसके फलस्वरूप एडसेंस आपके दोनों एकाउंट को terminate करने का अधिकार रखता है, इसलिए अपने नाम और होम एड्रेस से सिर्फ आप एक ही एडसेंस बनाएं, यदि आप अपने फैमिली मेंबर का बनाना चाहते हैं तो same एड्रेस के साथ बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं इसमें कोई समस्या नहीं है। एडसेंस का नियम यही कहता है कि एक individual का एक ही एडसेंस एकाउंट होना चाहिए।


    Adsense में multiple users को add कैसे करें?


    ▪ adsense के business account type और personal account type दोनों में ही आपको किसी अन्य user ( या स्वयं की दूसरी ईमेल id ) को add करने का feature मिलता है जिसमें आपको 2 option मिलते हैं: standard और admin lavel. आप नए user को standard access देने की permission दे सकते हैं या admin lavel की access देने की permission दे सकते हैं। ध्यान दें इस feature का उपयोग आपको बड़ी सावधानी से करना है ताकि आपके adsense account की access सुरक्षित हाथों में ही रहे। ज्यादातर आप स्वयं की ही अन्य जीमेल आईडी से ही जोड़ें तो बेहतर रहेगा। इस feature की सबसे खास और अहम बात ये है कि आप अपने adsense एकाउंट को नई जीमेल id से लिंक या उसपर transfer कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि पहले आपने सही नाम से जीमेल id नहीं बना पाई जो अभी adsense से लिंक है, तो आप इस feature का उपयोग कर अपनी गलती में सुधार कर सकते हैं और अपनी दूसरी जीमेल id को अपने वर्तमान adsense account से लिंक कर उसे standard access या admin access प्रदान कर सकते हैं।

    एक एडसेंस से कितने यूट्यूब चैनल लिंक कर सकते हैं?


    ▪ आप अपने एक individual या business एडसेंस एकाउंट से एक या एक से अधिक यूट्यूब चैनल्स को लिंक कर सकते हैं, साथ ही आप एक या एक से अधिक व्लोग, वेबसाइटस को आसानी से लिंक कर सकते हैं, ये सुविधा आपको दोनों ही adsense account type में समान रूप से प्रदान की जाती है। तो उम्मीद करता हूँ कि आपको दिए हुए टॉपिक पर सटीक जानकारी मिल गयी हो, अगर आपको जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरों के साथ भी साझा करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.