नया यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको यूट्यूब से जुड़ी जरूरी जानकारियों का पता होना आवश्यक है, अन्यथा बाद में आपको अपने चैनल के growth में मुश्किलें आती हैं, तो आज यूट्यूब टिप्स में हम आपको बताएंगे कि आखिर नया यूट्यूब चैनल बनाते समय चैनल का यूनिक नाम क्यों आवश्यक है?
▪ वेसे तो ये सामान्य लगता है किंतु जब आप एक बड़े चैनल या ब्रांड के रूप में उभरकर आते हैं तब आपको पता चलता है कि आपने चैनल के नाम पर विचार क्यों नहीं किया?
▪ यूट्यूब चैनल का नाम बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए जिसे लोगों को search करने अथवा याद रखने में परेशानी हो।
▪ नाम ऐसा चुनना चाहिए जिस नाम से पहले से ही कोई बड़ा चैनल मौजूद न हो, क्योंकि फिर लोगों को आपके चैनल पर पहुंचने में भ्रम पैदा होता है।

▪ आप हिंदी या अंग्रेज़ी किसी भी भाषा के प्रयोग से चैनल का नाम चुन सकते हैं, बस वो बोलने, लिखने और याद करने में सरल हो। यदि आप 2 words का नाम चुन रहे हैं तो दोनों words की शुरुआत एक ही alphabet से हो ताकि बोलते समय उसका फ्लो बना रहे। जैसे tech tuber आदि। यदि आपका नाम कॉमन है ( यानि बहुत लोगों से मेल खाता है) और आप यूट्यूब चैनल अपने ही नाम से बनाना चाहते हैं तब उसे यूनिक बनाने के लिए आप अंत में official शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
▪ जब आप बड़े चैनल या ब्रांड बन जाते हैं तब बाद में अपने चैनल का नाम बदलना उचित नहीं क्योंकि ये यूट्यूब सर्च रैंक पर असर डालता है, और viewers भी आपको उसी नाम से खोजते हैं इसलिए चैनल बनाते समय यूनिक नाम ही चुनें, बहुत दुर्लभ परिस्थित में ही चैनल का नाम बदलें, उचित यही रहेगा कि उसी नाम को यथावत रहने दें। या पीछे का word हटा सकते हैं आगे के word से छेड़छाड़ न करें। जैसे "my tech indian family support" अगर मुझे इसमें परिवर्तन करना है या इसे छोटा करना है ताकि सर्च करने या बोलने में आसानी हो, तो मैं इसे my tech support या my tech indian करूँगा। ध्यान दें कि इसमें मैंने सिर्फ पीछे के words ही बदले हैं, आगे के words यथावत रखे हैं।
▪ चैनल का नाम यूनिक बनाते समय आप उसे alphanumeric भी कर सकते हैं जैसे skyler 2.0
▪ नाम जितना छोटा हो सकता है आप उसे उतना छोटा ही करें, लंबे नाम का logo या वीडियो में उसका नाम इस्तेमाल करना ज्यादा सही नहीं लगता।
▪ नाम चुनते समय आप कुछ apps से उसका suggetion भी ले सकते हैं या यूट्यूब पर सर्च करके भी देख सकते हैं कि उस नाम से कहीं पहले से कोई बड़ा चैनल तो मौजूद नहीं है। यदि पहले से कोई बड़ा चैनल मौजूद है तो आप कोई और नाम चुनें तो ही बेहतर होगा। तो उम्मीद है आपको ये जरूरी टिप्स पसंद आईं होंगी और आप इनका अनुसरण कर एक अच्छा और यूनिक नाम अपने नए चैनल के लिए चुन सकेंगे।
Post a Comment