क्या वीडियो के डिस्क्रिप्शन में सिर्फ अस्वीकरण (disclaimer) लिख देने से आप कॉपीराइट स्ट्राइक से बच जाते हैं ?
नहीं, किसी भी तरह का अस्वीकरण (disclaimer) अपने वीडियो या description box में लिख देना आपको कॉपीराइट का अधिकार प्रदान नहीं करता, अनभिज्ञ क्रिएटर्स अपने बचाव में 1976 के कॉपीराइट कानून का हवाला देकर किसी के वीडियो का उपयोग कर ये स्वयं सुनिश्चित कर लेते हैं कि अब हमें कॉपीराइट होल्डर स्ट्राइक नहीं देगा। किंतु इसमें सत्यता नहीं है।
01. Standard youtube license और Creative commons license में क्या फर्क है?
▪ कॉपीराइट किसी भी व्यक्ति या creator के मूल कार्य या creative work से जुड़ा एक खास कानूनी अधिकार है, जो उसी के पास सुरक्षित रहता है जो उसका मूल निर्माता है। उसकी बिना स्वीकृति के आप उसके वीडियो, ऑडियो या फ़ोटो के अधिकार को इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं रखते। यूट्यूब पर किसी के भी कंटेंट का इस्तेमाल करने से पहले उस मूल creator के द्वारा दिये गए लाइसेंस की जाँच अवश्य कर लें, यदि उसने standard youtube license का प्रयोग कर अपना वीडियो पब्लिश किया है तो इसका अर्थ है वो अपना कॉपीराइट बिना स्वयं की मर्ज़ी के किसी को इस्तेमाल करने की स्वीकृति प्रदान नहीं करना चाहता। यदि उसने creative commons license देकर वीडियो publish किया है तो इसका अर्थ है कि आप बिना उसकी स्वीकृति के उसका पूरा या वीडियो का कोई हिस्सा इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि creative commons license पर कॉपीराइट होल्डर किसी को स्ट्राइक नहीं देता पंरन्तु उस वीडियो के कॉपीराइट का अधिकार तब भी उसी मूल creator के पास ही रहता है, बस वह सभी को अपना कंटेंट इस्तेमाल करने की स्वीकृति स्वयं दे रहा है।
02. वीडियो में क्रेडिट देना
▪ यदि आपने कॉपीराइट होल्डर से उसके वीडियो को इस्तेमाल करने की स्वीकृति ले ली है या कॉपीराइट होल्डर आपके घर, परिवार या पहचान का व्यक्ति है तो ये आवश्यक नहीं कि आप डिस्क्रिप्शन बॉक्स में या अपने वीडियो में उसका disclaimer या credit उस व्यक्ति को दें, इस से कोई फर्क नहीं पड़ता ये आपकी अपनी मर्ज़ी पर निर्भर करता है कि आप दें या न दें।
03. क्या डिस्क्लेमर से कॉपीराइट स्ट्राइक से बचाव संभव है?
▪ Disclaimer या credit दे देना कोई कॉपीराइट बचाव का लीगल तरीका नहीं है, ये ज्यादातर क्रिएटर्स की गलतफहमी होती है कि ऐसा करके वे कॉपीराइट के दावे से स्वयं के वीडियो को बचा लेंगे, उस case में भी कॉपीराइट होल्डर आपको कॉपीराइट स्ट्राइक देने का पूरा अधिकार रखता है। क्योंकि आपने बिना उसकी स्वीकृति के उसका वीडियो या वीडियो का कोई भी हिस्सा इस्तेमाल किया है।
▪ यदि आप कॉपीराइट से जुड़ी गलतफहमियों और कॉपीराइट क्या है ये जानने में रुचि रखते हैं तो आप हमारे stuff sky ब्लॉग के youtube tips सेक्शन में टेप कर इसे पड़ सकते हैं, जहाँ आपको बिल्कुल सटीक और सही जानकारी प्रदान की जाती है, साथ में और भी ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन से जुड़ी जानकारियों एवं ऑनलाइन अर्निंग से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स की अपडेट्स के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो अवश्य कर लें।
Post a Comment