Amazon पर समान खरीदते समय ये ध्यान जरूर दें

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में online shopping के लिए सबसे भरोसेमंद e-commerce साइट्स में से एक amazon.in है। जहाँ समान के साथ-साथ एक ग्राहक भरोसे को भी खरीदता है, और अमेज़न इस बात का बखूबी ख्याल रखकर हर मामले में अपने ग्राहक को प्राथमिकता देती है। किंतु अमेज़न हर उत्पात के नीचे उसकी return policy का भी विवरण देती है। ज्यादातर उत्पातों पर return policy लागू भी होती है लेकिन कुछ electronic products पर केवल replacement लागू होता है। इसलिए जब भी आप नया फ़ोन या renewed mobile phone खरीदें तो उसके नीचे दिए गए विवरण को भली-भाँति जाँच लें ताकि किसी विषम परिस्थिति में यदि आपको उत्पाद वापस भी करना पड़े तो आपको कोई समस्या न हो, जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि अपने अमेज़न ग्राहक को सबसे अधिक प्राथमिकता देती है लेकिन फिर भी वह अपनी policy का सम्मान करती है। और ये आवश्यक भी है। अब आप नीचे दिए screenshot में फर्क देखिये:




यहाँ दिए गए स्क्रीनशॉट में google pixel 3a एक उत्पाद को एक sellar बेंच रहा है जिसमें उसने 7 days replacement policy को लागू किया है। अर्थात प्रोडक्ट की डिलिवरी के बाद 7 दिनों के भीतर आप कुछ खास परिस्थितियों (damaged product, wrong or defective product delevered जैसे case) में आप इस product को replace कर सकते हैं। यहाँ seller ने प्रोडक्ट को return का option लागू नहीं किया। तो amazon की return policy के अनुसार आप केवल इसे replace ही कर सकेंगे। वहीं अब आप इसी mobile के दूसरे रंग और अन्य seller का एक स्क्रीनशॉट देखिये:


यहाँ भी same product है बस केवल product का रंग भिन्न है। अर्थात google pixel 3a clearly white रंग का है और renewed ही है। ध्यान देने योग्य ये बात है कि यहाँ sellar भी दूसरा है, और इस sellar ने return policy में 7 days returnable को लागू किया है। अर्थ साफ है कि प्रोडक्ट के delever होने के 7 दिनों के भीतर यदि आपको प्रोडक्ट वापस करना है तो आप उसे वापस कर अपना पूरा पैसा refund ले सकते हैं। अब आपको मेरी बातों का सही अर्थ पता चल चुका होगा कि जब भी आप कोई भी उत्पाद खरीदें तो उस उत्पाद के नीचे उसकी return policy जरूर देख लें ताकि आपको प्रोडक्ट पसंद न आने के case में उसे वापस कर अपना refund लेने में आसानी रहे।
तो उम्मीद है आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो, आगे और भी महत्वपूर्ण जानकारियों की अपडेट के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो अवश्य कर लें एवं हमारी पोस्ट को अन्य मित्रों के साथ भी साझा कर इस जानकारी को आगे बढ़ाएं ताकि ऐसी ही जानकारियां आप तक लाने के लिए हमें प्रोत्साहन मिले।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.