Blog और vlog में क्या अंतर है? | ब्लॉग चुनें या व्लोग?
जब आप अपने विचार, जानकारी, लेख आदि एक पोस्ट के माध्यम से लिखते हैं तो उसे हम ब्लॉग कहते हैं। वहीं जब आप अपने विचार, जानकारी या अपनी lifestyle से जुड़ा कोई वीडियो बनाकर उसे अपने चैनल या पेज पर publicly publish करते हैं तो उसे हम व्लोग कहते हैं।
01. हम ब्लॉग चुनें या व्लोग?
इसका चुनाव आप अपनी रुचि के अनुसार कर सकते हैं। यदि आपकी लिखने में रुचि है और अपनी भाषा पर अच्छी पकड़ है जिससे आप सटीक, आसान तरीके से अपने पाठकों को अपनी बात बता सकते हैं तो आपको ब्लॉग चुनना चाहिए।
वहीं यदि आप वीडियो बनाने में ज्यादा रुचि रखते हैं वजाय लिखने के। तो आपको व्लोग चुनना चाहिए।
02. भाषा चयन और ब्लॉग पोस्ट
▪ ब्लॉग लिखने के लिए आपको चुनी हुई भाषा का अच्छा ज्ञान तो आवश्यक है ही, साथ ही लेख में पर्याप्त जरूरी जानकारियों का समावेश होना चाहिए जिससे एक पाठक को पढ़ने में रुचि हो या उस जानकारी का फायदा मिले न कि सिर्फ लेख लिखकर पोस्ट्स की संख्या बढ़ाने में। ध्यान देने योग्य यह बात भी है कि आपके ब्लॉग की पोस्ट 400 words से अधिक ही हो। बेहतर रहेगा कि आपकी पोस्ट 1000 शब्दों या लगभग 5000 अक्षरों की हों।
03. व्लोगिंग में परिपक्वता कैसे आती है?
▪ वहीं व्लोगिंग की बात की जाए तो उसमें ऐसी कोई बाध्यता नहीं होती, आप चाहें तो 5 मिनट का वीडियो अपलोड करें या 8 मिनट से अधिक और 20 मिनट से कम अवधि का अपलोड करें। जिससे viewer का intrest आपके वीडियो के प्रति बना रहे। चाहे आप पर्सनल व्लोग बनाएं या ट्रेवेललिंग व्लोग, आपको अपने बोलने के स्किल पर ध्यान रखना जरूरी हो जाता है क्योंकि एक viewer आपकी पहचान के साथ ही आपके वीडियो को देखना पसंद करता है। इसलिए शुरू में यदि आपको कैमरे के सामने असहजता जरूर महसूस होती है किंतु समय के साथ-साथ जब आप व्लोग बनाते रहते हैं तो इसकी आपको आदत बन जाती है। इससे आपका बोलने का अंदाज़ भी अच्छा होता चला जाता है।
04. रुचिपूर्ण और SEO friendly कंटेंट
▪ तो ब्लॉग लिखने के लिए आपकी अपनी भाषा पर अच्छी पकड़ जरूरी है लेकिन vlogging में आपका अपने viewer को अपने कंटेंट से जोड़े रखना महत्वपूर्ण है। आजकल डेली व्लोग्स, फैमिली व्लोग्स या ट्रेवेलिंग वलॉग्स लोगों द्वारा काफी देखे जाते हैं। बस इसके लिए आपका एक खास अंदाज हो जिससे लोग आपके कंटेंट से जुड़ें और आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन या कैमरा होने के साथ ही उसकी ऑडियो क्वालिटी (चाहे एक्सटर्नल mic के प्रयोग से) अच्छी हो, और अंत में अच्छी एडिटिंग के साथ-साथ थोड़ी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एवं अच्छी थंबनेल बनाने का idea हो। बस इन चीजों की वजह से आप व्लोगिंग में अपना अच्छा भविष्य बनाने की आशा कर सकते हैं। ध्यान रखें किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्ति का एक मुख्य मंत्र ये है कि आप धैर्य रखकर लगातार प्रयास करते रहें, अपनी कमियों को पहचान कर उनको सुधार करें और निरंतर अपना कार्य करते रहें।
Post a Comment