ब्लॉगर कौन बन सकता है?


ब्लॉगर वेसे तो कोई भी बन सकता है किंतु सफल ब्लॉगर वही बन सकता है जो अपने कार्य को धेर्य के साथ और लगातार करता रहे। ब्लॉग लिखना यदि आपकी रुचि है तो आप बेहतर तरह से समझ सकते हैं कि अपने पाठकों तक अपना अनुभव या जानकारियां पहुँचाना कितना सरल हो सकता है। ब्लॉगिंग में आपकी चुनी हुई भाषा पर अच्छी पकड़ होना तो आवश्यक है ही साथ ही अपने पाठकों को सरलता से किसी जानकारी को समझाना भी आवश्यक है। 


▪ कुछ लोग ब्लॉगिंग में शार्ट कट तरीके अपनाने पर जोर देते हैं जैसे ऑटोब्लागिंग या AI writter का इस्तेमाल करके ब्लॉग लिखना, किंतु सत्यता यह है कि एक लेखक जब स्वयं कोई लेख लिखता है तो उसमें उसकी भावनाएं, जानकारियां एवं अनुभव शामिल होता है। वहीं जब उस लेख को कोई रोबोट लिखता है तो उसमें केवल जानकारी ही होती है और वह भी आंशिक। इसलिए ऑटोब्लागिंग और AI Blogging जैसे शॉर्ट कट से एक ब्लॉगर को बचना चाहिए। यदि आप कोई कार्य कर रहे हैं तो या तो उसे मन से करें या फिर उसे करें ही न। और सिर्फ पोस्ट बढ़ाकर कॉपी पेस्ट करना भी एक ब्लॉगर के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि इससे आपके ब्लॉग को monetise होने में समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग को एक कैरियर के रूप में देखते हैं तो आपको एक शुद्ध लेख़क के रूप में ही कार्य करना चाहिए।


▪ आपके पास जो भी अनुभव या जानकारियां हैं उन्हें अपने शब्दों के माध्यम से अपने पाठकों तक पहुँचाने का बेहतर से बेहतर प्रयास कीजिये। जब आप अपना कार्य मन लगाकर और लगातार करते हैं तब आपको बहुत सी चीजें सीखने को भी मिलती हैं इसलिए एक ब्लॉगर को अपने ओरिजिनल पोस्ट और यूनिक आर्टिकल्स पर विश्वास रखना चाहिए। आपके ब्लॉग में आपके चुने हुए labels या कैटेगरी के अनुसार ही लेख होने चाहिए। आपकी जानकारियों का स्रोत कोई भी हो किंतु आपके ब्लॉग आपके या आपकी टीम के द्वारा ही लिखे जाने चाहिए। 


▪ तो कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि ब्लॉगर कोई भी बन सकता है बस उसके लिए आपको कुछ शर्तों के साथ कार्य करना होता है जैसे आपका ब्लॉग ओरिजिनल और यूनिक आर्टिकल्स से प्रेरित हो, कार्य में निरंतरता बहुत अधिक आवश्यक तो नहीं लेकिन आपको निरंतर कार्य करते रहने से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में फायदा मिलता है, आपके ब्लॉग पोस्ट ऐसे हों जिन्हें लोग पड़ने में रुचि रखते हों, आपके पास सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और google search console की जानकारी हो, यदि आपके पास अपना कोई यूट्यूब चैनल या अन्य कोई सोशल मीडिया एकाउंट है जहाँ आपके viewer आपके कंटेंट को देखते हों वहाँ अपने ब्लॉग के बारे में जानकारी दे सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आए बस यही कुछ टिप्स हैं जो आपके ब्लॉगिंग कैरियर को उज्ज्वल बनाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.