ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आपको किसी विषय पर लिखने का शौक है या आपको लेख के माध्यम से लोगों के साथ जरूरी जानकारियाँ साझा करना पसंद है, तो blogger आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। और उस से भी अच्छी बात यह है कि आप अपने इस passion को अपना profesion बनाकर अपने ब्लॉग से passive income भी प्राप्त करते हैं। बस ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों और शर्तों का ध्यान रखना पड़ता है जो इस प्रकार हैं:
▪ आपके ब्लॉग पोस्ट्स की भाषा आसान, सरल और जरूरी जानकारियों से भरी होनी चाहिए।
यदि आप 1000 words की या 1100 words तक कि पोस्ट्स लिख सकते हैं तो ये सर्वोत्तम रहेगा। इस से आपको 25-30 posts लिखने पर ही adsense की तरफ से monetisation का approval मिल जाएगा। यदि आपकी posts 300-400 words की ही होती हैं तो आपको 40-50 posts लिखने के पश्चात ही monetisation के लिए apply करना चाहिए। पुनः कहता हूँ कि ये सारी पोस्ट्स आपके द्वारा लिखी गईं हों और 90 से 100% ओरिजिनल हों।
▪ यदि आपके कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होगी, यह ऑडियंस का ध्यान खींचने वाला और यह ओरिजिनल होगा तो आपको अपने ब्लॉग को monetise करवाने में बिल्कुल भी समस्या नहीं आएगी और आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकेंगे। इस तरह से आप अपने ब्लॉगिंग carrier में एक नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे।
तो उम्मीद है कि आपको बड़ी आसानी से साफ सुथरे शब्दों में इस टॉपिक का जवाब मिल गया होगा। यदि पसंद आए तो इसे शेयर अवश्य करें।
Post a Comment