यूट्यूब कीवर्ड क्या होता है?
कोई भी छोटा, बड़ा वाक्य या शब्द जो या तो यूट्यूब की algirithm या डेटा बेस में पहले से मौजूद हो या जिसे लोगों द्वारा गूगल अथवा यूट्यूब पर सर्च किया जाता है तो इसे हम यूट्यूब कीवर्ड के रूप में जानते हैं।
01. अपने youtube channel पर कैसे keywords इस्तेमाल करें?
दूसरे शब्दों में, जब आप किसी भी टाइटल या टॉपिक पर एक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश करते हैं। तब आप अपने टाइटल में वे सभी शब्द इस्तेमाल नहीं कर पाएं जो आपने अपने वीडियो में इस्तेमाल किये हैं ( क्योंकि टाइटल आप केवल 100 अक्षरों का ही लिख सकते हैं ) तब आप वीडियो में बोले गए शब्दों को अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में सारांश के रूप में लिख सकते हैं, #tags के रूप में, @ tags के रूप में या नॉर्मल टैग्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे यूट्यूब आपके वीडियो को अच्छी तरह समझकर उसके impression सही जगह दिखाता है और साथ ही उसपर views भी अच्छे आते हैं।
उदाहरण के तौर पर नीचे देखिये:
यहाँ एक वीडियो को टाइटल दिया गया है जो कि 74 अक्षरों का है। अब इसी टाइटल पर आधारित जो भी उपर्युक्त keywords हो सकते हैं उन्हें डिस्क्रिप्शन में इस्तेमाल किया गया है:
ठीक इसी तरह से आप टाइटल के अनुसार ही उपर्युक्त टैग्स भी इस्तेमाल करेंगे जिससे यूट्यूब आपके वीडियो को और बेहतर तरह से समझ सके।
02. क्यों जरूरी है यूट्यूब कीवर्ड्स का इस्तेमाल ?
तो अब आप समझ चुके होंगे कि इनमें keywords क्या हैं? जो भी टैग्स यहाँ इस्तेमाल हुए हैं उन्हें आप keywors के रूप में समझ सकते हैं। keyword पूरा एक वाक्य भी हो सकता है और एक छोटा शब्द भी हो सकता है।
आपको अपने वीडियो में उपयुक्त keywords ही इस्तेमाल करने चाहिए। अर्थात आपका वीडियो जिस भी टॉपिक पर है उसी से जुड़े कीवर्ड्स आपको प्रयोग करने हैं, ताकि यूट्यूब आपके वीडियो के impression सही जगह इस्तेमाल कर सके। आपके कीवर्ड्स से ही यह तय होता है कि आपके वीडियो की reach कैसी रहेगी। अर्थात यदि आपने वे कीवर्ड्स इस्तेमाल किये हैं जिन्हें लोग सर्च करते हैं तो आपका वीडियो यूट्यूब सर्च से व्यूज लाएगा। यदि आपने intrest based वीडियो बनाया है तो browse feature से आपका वीडियो व्यूज लाएगा, नीचे दिए हुए आंकड़ों से आपको ऊपर दिए गए टाइटल के ट्रैफिक source की सही जानकारी दिख रही है।
03. कहाँ से लें अपने वीडियो टाइटल के लिए टैग्स ?
आप यहाँ से अपने वीडियो के टाइटल को सर्च करके अच्छे टैग्स प्राप्त कर सकते हैं: https://ahrefs.com/youtube-keyword-tool यह एक free Youtube keyword tool साइट है। Keyword research tool की दूसरी साइट ये है: https://keywordtool.io/youtube
इसलिए ये बेहद आवश्यक है कि सही टाइटल, सही डिस्क्रिप्शन और सही टैग्स की जानकारी के साथ ही एक वीडियो को पब्लिश करना समझदारी होती है। जिससे आपकी मेहनत सार्थक हो और उसका रिजल्ट भी आपकी उपेक्षाओं पर खरा उतरे।
Post a Comment