अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?


ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक niche चुननी है जिसपर आप अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं। मान लीजिए कि आपने टेक केटेगरी को चुना। तो अब आपको अपनी पोस्ट की सामग्री को उसी अनुसार लिखना है। टेक से जुड़े टॉपिक्स जिन्हें गूगल पर लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा है उन्हीं को टाइटल के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपके टाइटल के अनुसार जो भी subheading बन सकती हैं उन्हें जरूर कवर करें। ताकि पड़ने वाले को आपका टॉपिक रुचिकर लगे और उसे जरूरी जानकारियाँ मिल सकें। 
ब्लॉग को शुरू करने के लिए कुछ बिन्दुओं को अपने दिमाग में अवश्य रखें:


    01. पहला बिंदु


    ▪ आपके ब्लॉग की पोस्ट असली और यूनिक होने के साथ-साथ सरल और सहज भाषा में होनी चाहिए।


    02. दूसरा बिंदु


    ▪ आपको ब्लॉग पोस्ट के अंदर अपने टाइटल से जुड़े कीवर्ड्स का प्रयोग करना चाहिए।


    03. तीसरा बिंदु


    ▪ धैर्य के साथ और अच्छे लेख लिखने पर केंद्रित रहें, और पोस्ट को पब्लिश करने से पहले उसमें ग्रामर की गलतियों को या words की गलतियों को जाँच लें फिर उसे पब्लिश करें।


    04. चौथा बिंदु


    ▪ यदि आप गूगल की ad पॉलिसी के अनुसार कार्य करेंगे तो जल्द ही आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर उससे कमाई भी कर सकेंगे।


    05. पाँचवाँ बिंदु


    ▪ आपकी पोस्ट 400 वर्ड्स से कम की नहीं होनी चाहिए, हो सके तो 1000 वर्ड्स की यूनिक पोस्ट लिखें। जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हों जिससे पड़ने वाले को आपकी पोस्ट पढ़ना पसंद आए।



    06. निष्कर्ष



    ▪ याद रखें आपका उद्देश्य लोगों के लिए अच्छी पोस्ट लिखना है न कि कंप्यूटर जैसी स्क्रिप्ट लिखना। जिस तरह से एक शिक्षक भावनाओं के साथ-साथ ज्ञान भी देता है उसी तरह आपको भी अपने ब्लॉग के पाठकों के लिए ऐसे लेख लिखने हैं जिससे उन्हें आपकी दी हुई जानकारियों पर भरोसा रहे।
    इन बिन्दुओं का अनुसरण कर आप भी एक सफल ब्लॉगर के रूप में अपना कैरियर बना सकेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.