ब्लॉगर से कमाई कैसे होती है?


बहुत अच्छा सवाल! ब्लॉगर के माध्यम से आप आसानी से अपना खूबसूरत ब्लॉग बनाकर उसपर अपनी पोस्ट लिख सकते हैं। ब्लॉगर द्वारा संचालित ब्लॉग के लिए आप फ्री में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। और यदि आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीदनी है तो इसके लिए आपको मंथली या एनुअल प्लान्स के तहत खर्च करना पड़ता है। जिसे आप डोमेन-होस्टिंग purchase प्लान्स कहते हैं। ब्लॉगर से आप कई तरह से कमाई कर सकते हैं जिसमें प्रमुख रूप में गूगल एडसेंस के ads से कमाई शामिल है।


    01. ब्लॉगर से कमाई के स्रोत


     ब्लॉगर से आप निम्न स्रोतों से कमाई कर सकते हैं:
    ▪ गूगल एडसेंस द्वारा अपने ब्लॉग पर ads दिखाकर कमाई।
    ▪ किसी भी कंपनी, व्यक्ति या साइट के advertizing से कमाई
    ▪ स्पॉन्सर करके किसी के ads को अपने ब्लॉग पर दिखाकर कमाई, किंतु कोई आपको तभी स्पॉन्सरशिप देगा जब आपके ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्रैफिक आ रहा हो।

    ▪ अपने स्वयं के प्रोडक्ट, एजुकेशनल कोर्स आदि के विक्रय से कमाई।

    ▪ प्रमोशन, डिजिटल कंटेंट के विक्रय से कमाई आदि।
    तो इस तरह से आप अपने ब्लॉग से कई रूपों में कमाई कर सकते हैं। लेकिन ये सभी तरीके तभी आपके लिए कार्य करेंगे जब आपका कार्य पूर्णतयः असली, यूनिक होगा और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा होगा। 


    02. ब्लॉग को मोनेटाइज होने में मुख्य समस्या क्या है?

    आजकल देखा जा रहा है कि पहले के वजाय अब अपने ब्लॉग को एडसेंस से monetise करवाने में ही बहुत मुश्किलें आती हैं। पहले 5-7 घंटों में ही आपका ब्लॉग एडसेंस से ads दिखाने के लिए स्वीकृति हो जाता था, वहीं अब 7 से 14 दिन review में देने के बाद भी मोनेटाइज नहीं हो पाता। ज्यादार ब्लॉगर्स को एक लिस्ट्स जैसे मिल जाती है जिसमें सटीक issue एक ब्लॉगर को पता नहीं चल पाता। और वह नहीं समझ पाता कि आखिर क्यों बार-बार उसका ब्लॉग एडसेंस से ads दिखाने हेतु अस्वीकृत कर दिया जाता है। 


    गूगल को ब्लॉगर्स के लिए एक नया ऐसा टूल बनाना चाहिए जिसमें वह अपने ब्लॉग की हेल्थ को चेक कर सकें कि किसी का ब्लॉग ads दिखाने के लिए योग्य है या नहीं तभी वह अपने ब्लॉग को review के लिए भेजे। जैसा कि फेसबुक मोनेटिसशन टूल में ऑप्शन रहता है। क्योंकि बार-बार पूरी लिस्ट के साथ issues भेज देने के एक ब्लॉगर का मोरल गिरता है और वह बिना monetisation के अपनी मेहनत को बेकार समझता है। यदि यह पोस्ट ब्लॉगर या गूगल एडसेंस टीम पड़ रही हो, तो कृपया इस पर अवश्य विचार करें ताकि अच्छे और मेहनती ब्लॉगर्स के कार्य को प्रोत्साहन मिल सके।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.