यूट्यूब पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे पता करें?
यूट्यूब पर यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियोस बनाना चाहते हैं तो ज्यादा chances हैं कि कोई न कोई वीडियो आपका या तो वायरल हो जाएगा या उसपर पर्याप्त व्यूज आ जायेंगे। किंतु केवल इतना जानकर ही इस पोस्ट को मत छोड़ दीजिए, पूरी जानकारी के अभाव में आप यूट्यूब पर अच्छी पकड़ नहीं बना पाते और हमेशा व्यूज न आने की शिकायत करते हैं। तो आपको मैं पहले बताता हूँ कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे पता करने हैं।
स्टेप 01
सबसे पहले यूट्यूब का ऑफिसियल ऐप खोलिए
उसके बाद टॉप लेफ्ट में आपको यूट्यूब के just नीचे compass जैसा गोल आइकॉन दिख रहा है उसपर टेप कीजिये।
उसके बाद कुछ इस तरह एक साइड विंडो खुलेगी, उसमें सबसे ऊपर आपको trending का ऑप्शन दिख जाएगा, उसी पर टेप कीजिये.
बस हो गया !! अब आपको यूट्यूब पर जितने भी अभी ट्रेंडिंग वीडियो चल रहे होंगे, वे आपको दिखने लगेंगे।
निष्कर्ष
आप इन टॉपिक्स पर वीडियोस भी बना सकते हैं, और अच्छी बात यह है कि ये भी हो सकता है कि आपके ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने से उसपर अच्छे खासे व्यूज भी आएँ या वीडियो वायरल भी हो सकता है। ये बात ध्यान देने योग्य है कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो आप जल्दी ही बनाये, अथार्त जब तक वह टॉपिक ट्रेंड कर रहा है, उसी अवधि में वीडियो बनाना ज्यादा बेहतर रहेगा। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि आप वीडियो काफी late बनाते हैं जिससे आपके वीडियो पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स से जुड़े व्यूज उतने नहीं आ पाते जितने कि उसपर ट्रेंड करने के समय आ सकते थे। इसलिए जब भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना हो तो ये सुनिश्चित कर लें कि वह टॉपिक या वीडियो अभी यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में चल रहा हो, साथ ही यह बात भी ध्यान रखने योग्य है कि ट्रेंडिंग टॉपिक के वीडियो की length भी बहुत अधिक न हो, कम समयावधि वाले वीडियोस पर avg video duration या audience retention अधिक मिल जाने की उम्मीद होती है जिससे एक वीडियो के वायरल होने की संभावना भी बढ़ जाती है। तो उम्मीद करता हूँ आपको अपने प्रश्न का सही और सटीक जवाब मिल गया हो।
Post a Comment