अपने यूट्यूब चैनल पर पहले टाइटल, थंबनेल बनाएं या वीडियो?



यूट्यूब पर सफल होने के लिए आपको सही दिशा में कार्य, स्मार्ट वर्क और अच्छी कार्यक्षमता का होना ज़रूरी है। वहीं कुछ youtube creators ही हैं जो इसपर धेर्य से विचार कर fully optimized content तैयार कर लाखों views पा लेते हैं। तो वहीं ज्यादातर creators जल्दबाजी में content बनाकर अपलोड कर पब्लिश कर देते हैं, जब उनका content नहीं चलता तब वे हीन भावना से ग्रसित होकर स्वयं की तुलना दूसरे youtubers से करने लगते हैं जो उनकी category में शीर्ष पर होते हैं। तो उन्हीं गलतियों में आप एक बड़ी गलती कर बैठते हैं वो ये कि आप पहले content बना देते हैं फिर बाद में टाइटल देते हैं। तो नीचे कुछ ज़रूरी टिप्स दी जा रहीं हैं जिनका अनुसरण कर आप भी अपने यूट्यूब carrier में उछाल देख सकते हैं।


    वीडियो की पहले से तैयारी कैसे करें?


    ▪ नया वीडियो बनाने से पहले उसके टाइटल और थंबनेल की रूपरेखा अपने दिमाग में रखें, उसी आधार पर केंद्रित होकर अपना वीडियो बनाएं। वीडियो पूर्ण होने के बाद एक बार उसे देख लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं रह गयी है, क्योंकि अगर इसे आप पब्लिश होने के बाद देखेंगे तो फिर उसमें सुधार करने के लिए आपके पास youtube का online editor ही होता है, जिसमें आप वीडियो के किसी भी भाग को cut कर सकते हैं, अपने वीडियो में text डाल सकते हैं या फिर किसी हिस्से को blurr कर सकते हैं। किंतु किसी भी गलती के सुधार को process करने में youtube समय बहुत ले लेता है। इसलिए पहले से ही वीडियो एडिटर से अपने वीडियो को export होने के बाद उसे जाँच लें कि कोई गलती तो नहीं रहीं।


    ▪ ये याद रखें कि पहले आपको टाइटल चुनना है फिर वीडियो बनाना है उसके बाद थम्बनेल बनानी है।

    ▪ इतना सब करने के बाद जब आप youtube app से या website plateform पर अपना वीडियो अपलोड पर लगा देते हैं, उसी दौरान आप यूट्यूब के creator studio app से उसी टाइटल के अनुसार उचित keywords का प्रयोग कर description लिखें( बहुत बड़ा नहीं पर जितना भी हो उसमें उचित keywords का इस्तेमाल हो), साथ ही उस टाइटल या वीडियो जिस बारे में है उसके # tags और @ प्रयोग कर अपने चैनल का नाम लिख लें


    सही मेटाडेटा का प्रयोग


    ▪ इसी दौरान आप उचित और पर्याप्त tags इस्तेमाल करें, इस कार्य से ( वीडियो अपलोड होने के दौरान) आपके कीमती समय की बचत हो जाएगी। ध्यान रहे वीडियो अपलोड होने के दौरान visibility private या unlisted ही रखें ताकि किसी गलती में पुनः सुधार किया जा सके।


    ▪ इस तरह से एक वीडियो को आप पब्लिश करेंगे तो आप पाएंगे कि आपके व्यूज भी ठीक आएंगे और यूट्यूब के सर्च इंजन में आपकी रैंकिंग भी अच्छी होती जाएगी। हालाँकि ये प्रक्रिया आपको समय की खपत की लग रही हो पंरन्तु यदि आपको यूट्यूब पर अच्छी परफॉर्मेंस दिखानी है तो इसका विकल्प न तलाशें, इसे लागू करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.