यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ?

हर youtuber चाहता है कि उसकी मेहनत रंग लाए, वो दिन रात एक करके अपने वीडियोस के viral होने की उम्मीद लगाए रहता है। किंतु बात है कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं? तो सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए कई तरीके हैं। उनमें से जो प्रभावी तरीके हैं उन्हें मैं आज आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। तो इन तरीकों को फॉलो करके आप स्वतः ही देखेंगे कि आपके सब्सक्राइबर्स वास्तव में बढ़ रहे हैं वे तरीके कुछ इस तरह हैं:


आपका Youtube channel जिस भी category का है, आपको सबसे पहले उस category के बड़े चैनल्स को सब्सक्राइब करना है(यही करीब 5 या 10 चैनल्स जो सबसे बेस्ट हों, जिनके सब्सक्राइबर्स 1 मिलियन से अधिक होने के साथ-साथ उनके वीडियोस पर लाखों व्यूज आते हों।


अब आपको उनके वीडियो पर सकारात्मक और ऐसे कमेंट्स करने हैं जिन्हें उस चैनल का कोई भी viewer पड़े तो आपकी प्रोफाइल पर टैप करने को मजबूर हो जाये। इससे वह viewer आपके चैनल पर विजिट करेगा और आपका कंटेंट उसे अच्छा लगा तो वह आपको सब्सक्राइब कर लेगा। क्योंकि ऐसे चैनल्स पर लाखों में व्यूज आते हैं तो जाहिर है 50-100 लोग आपके कमेंट्स भी पड़ेंगे और आपके चैनल तक भी पहुँचेंगे। इस से आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे।



लेकिन आपको ये भी याद रखना है कि आपको कमेंट में कभी भी कोई भी लिंक या #tag नहीं इस्तेमाल करना है क्योंकि इसकी वजह से आपका कमेंट hide होकर spamming section में स्वतः चला जाता है और इस कार्य के लिए youtube आपका चैनल भी terminate कर सकता है, तो इस बिंदु को याद रखिये।


Youtube ने हाल ही में go live together का feature 
लॉन्च किया है, यदि संभव हो तो अपनी केटेगरी के दूसरे चैनल्स के साथ मिलकर live stream करें, इस से दूसरे चैनल्स के सब्सक्राइबर्स आपके चैनल्स से जुड़ेंगे और साथ ही यूट्यूब पर आपके चैनल की reach बढ़ेगी।



याद रखिये subs for subs जैसा कोई खेल न खेलें क्योंकि ऐसे सब्सक्राइबर्स आपके किसी काम के नहीं जो किसी लालच या पैसे से खरीदे गए हों, क्योंकि ऐसे सब्सक्राइबर्स न ही आपके चैनल पर कमाई में योगदान देंगे और न ही वे आपके कंटेंट में कोई रुचि रखेंगे तो जो भी apps या website इस तरह से subscribers बढ़ाने के लिए आपको free में भी न्योता दे तो भी आप उनपर अपना कीमती समय नष्ट न करें, उस समय का सदुपयोग अपने कंटेंट को अच्छा बनाने और कुछ नया सीखने में करें जो जानकारी आपको न हो।



10 वीडियोस में से एक वीडियो पर अच्छी मेहनत करें जैसे(अच्छी editing), सही टाइटल पर वीडियो बनाना और उस से जुड़े टैग्स या डिस्क्रिप्शन का सही उपयोग आदि ताकि आपका वह वीडियो लोग स्वतः ही शेयर करने लगें।


आजकल अपने व्यूज पाने के लिए बहुत से बड़े youtubers आपको भ्रमित करने वाले कंटेंट दिखाते हैं, जैसे सब्सक्राइबर्स बढ़ाने की ट्रिक्स आदि। तो असली और authentic जानकारी के साथ ही अपने कंटेंट पर काम करें, न कि लालचवश।


आप ऐसे लोगों को अपना वीडियो व्हाट्सप पर न भेजें जो आपके वीडियो को सिर्फ क्लिक करके उसे 2-3 सेकण्ड्स में बंद कर दें इससे आपके वीडियो का CTR कम होता है और CTR कम होने का अर्थ ये है कि यूट्यूब आपके वीडियो पर impressions भी कम कर देता है। तो आप ऐसे लोगों को ही अपना वीडियो शेयर करें जहां आपको लगे कि ये 70-100% आपके वीडियो को watchtime देंगे। खासकर आप अपने जान-पहचान वालों को वीडियो न ही शेयर करें तो ही बेहतर है, क्योंकि या तो जानकारी के अभाव में या वे आपको जानते हैं इस वजह से वे आपके वीडियो में ज्यादा रुचि नहीं दिखाते हैं। तो बेहतर होगा कि आप यह कार्य अनजान लोगों पर छोड़ दें, वे अपनी रुचि के हिसाब से वीडियो देखेंगे। अर्थ ये हुआ कि आप कई व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर लें जिसमें active members हों, वहाँ अपना वीडियो शेयर करें। वे अपनी रुचि के अनुसार आपके वीडियो को पूरा देखते हैं और उसे फारवर्ड भी करते हैं।


▪ तो बस ऊपर बताई गई आसान सी youtube tips अपनाइए और स्वयं उसका परिणाम देखिये। आपके सब्सक्राइबर्स और व्यूज दोनों ही बढ़ने लगेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.