Youtube channel के dead होने की क्या वजह हैं?
वेसे आजकल यूटूबर्स के अंदर ये गलत धारणा जगह कर जाती है कि कोई यूट्यूब चैनल डेड हो जाता है। असल में चैनल कभी डेड होता ही नहीं। बस कुछ गलतियों की वजह से viewers की रुचि उस चैनल के प्रति कम हो जाती है बस उसी वजह से यूट्यूब भी उस चैनल के impressions घटा देता है। यूट्यूब के हिसाब से डेड का अर्थ हुआ कि चैनल पर 1 भी views न आना। जबकि ऐसा कभी होता ही नहीं है। मेरे एक चैनल पर 3.70k सब्सक्राइबर्स हैं जबकि मैं नया वीडियो जब भी डालता हूँ तो 100-200 views ही आते हैं। वहीं मैंने अपने चैनल पर एक controversial topic पर वीडियो डाले तो कुछ ही घंटों में वे viral हो गए और 25 घंटे में उसपर 40 हज़ार से बढ़कर 98 हज़ार व्यूज दिखने लगे. तो क्या समझा जाये? यही कि मैंने पहले अपने चैनल पर खिचड़ी सी पका दी थी, मतलब मैं कभी मोटिवेशन का वीडियो डालता कभी रोचक तथ्य का, कभी कॉमेडी का तो कभी व्लोग का। बस यही एक क्लू था जिससे आप समझ सकते हैं कि कोई भी चैनल लोग कम क्यों देख रहे हैं। वजह यही है कि जब आप अलग-अलग केटेगरी के वीडियो अपने चैनल पर डालते हैं तब आपको नहीं पता कि आपके चैनल पर जो सब्सक्राइबर्स आ चुके हैं उनकी रुचि क्या है? और जब आप नया वीडियो डालते हैं तो अपनी अपनी रुचि वाले उसे देख लेते हैं, अगर वीडियो अच्छा हुआ, तो watch time भी अच्छा आएगा, और ctr भी अच्छा जाएगा,इस हिसाब से यूट्यूब उस वीडियो को प्रमोट करता चला जाएगा। मतलब जैसा viewers का response होगा वैसा ही यूट्यूब का response होगा। तो अब आप क्या समझे? चलिए पॉइंट्स के अनुसार अनुसरण कीजिये।
▪ अगर एक Niche/category/interest के वीडियो आपने चैनल पर डालने शुरू किए हैं तो हद से हद 2 केटेगरी के वीडियो ही चैनल पर डालें, अन्यथा आपके viewers की रुचि आपके चैनल पर कम हो जाएगी।
▪ जब भी नया वीडियो बनाने की सोचें तो 3-4 topics दिमाग में लाएं और अपने channel की community tab में उसका pole माँगे, जिस topic को ज्यादा वोट मिलें, उसीपर वीडियो बना डालें।
Post a Comment