कितना सुरक्षित है ट्रेडिंग में पैसा लगाना?

अगर मैं इसका जवाब दूँ तो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। इसे आप कैसिनो के जुए की तरह ही समझें, कब आपका पैसा सातवें आसमान पर चला जाये या बिल्कुल जीरो हो जाये, ये सिर्फ किस्मत आजमाने जैसा है। 


    01. हम ऑनलाइन ट्रेडिंग पर कितना भरोसा कर सकते हैं ?


    खुद सोचिये आपने अपने 40 रुपये ट्रेड में 70 रुपये की कमाई के साथ (70%प्रॉफिट) 1 मिनट के लिए लगाए। अब आपको अपनी किस्मत आजमानी है, यदि आपने सही आँकलन लगाया तो जीत आपकी होगी, वरना गए 70₹. मैं अपनी बात करूँ तो मैंने मात्र 200₹ लगाए और 1300 ₹ कमाए, परंतु इंसान की फितरत ही कुछ ऐसी है, उसे चस्का लग गया तो बस हो गया काम। वही हुआ जिसका डर था। मैंने 500, 500 और 300 की इकट्ठी बिड लगा दी up पर, और 1 मिनट में ही ग्राफ नीचे आ गया, इसी के साथ सब जीरो हो गया। तो कुल मिलाकर कहना ये चाहता हूँ कि आपके पास यदि फालतू बचा हुआ पैसा है तो ही आप अपनी किस्मत आजमायें, वरना आप अपनी मेहनत के पैसे पर रिस्क न उठाएं। जैसा कि मैंने बताया जिस तरह 100₹ के 170₹ होने में देर नहीं लगती वैसे ही 100₹ के जीरो होने में भी देर नहीं लगती। 1 घंटे में ग्राफ सबसे नीचे या सबसे ऊपर जरूर जाएगा। 



    02. कब करें ऑनलाइन ट्रेडिंग ?


    जैसे ही ग्राफ सबसे पीक पर जाए तुरंत पुट पर पैसा लगाएँ और जब ग्राफ नीचे गर्त पर पहुँचे तब कॉल पर लगा दें। इस तरह आप नुकसान के % से फायदे के % में ज्यादा रहेंगे या 80% से 90% चाँस है कि आप विनर होंगे, ग्राफ जब बीच में होता है तब सबसे ज्यादा रिस्क होता है। तो जल्दबाज़ी में कोई कदम न उठाएं, ग्राफ को (1घंटे वाली अवधि में) मॉनिटर करके ही इन्वेस्ट करें। ये खेल रोचक भी है और वित्तीय जोखिम भरा भी, जीत मंझे हुए खिलाड़ी की होगी या नोसिखिये की ये भी समय पर निर्भर है।

    उम्मीद है आपको अपने प्रश्न का जवाब मिल गया हो, यदि फिर भी कोई सवाल हो तो आप कॉमेंट कर पूछ सकते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.