इसीलिए माँ का दर्जा दुनिया में सबसे ऊपर है
शेरनी हर जानवर का शिकार कर लेती है मगर कभी अपने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुँचाती, अथार्त माँ कोई भी हो, किसी की भी हो, चाहे उसकी संतान कितनी भी बदसूरत क्यों न हो, वो तब भी उसे प्रेम करती है। शायद यही वजह है कि माँ का दर्जा इस दुनिया में सबसे ऊपर है।
सोने के हार के अगर 2 टुकड़े कर दिए जाएं तो टूटा हुआ दूसरा टुकड़ा तब तक उसी पहले टुकड़े का हिस्सा है जब तक आप पिघलाकर उसे कोई दूसरा रूप न दे दें, ठीक उसी तरह जब तक इंसान इस शरीर के साथ इस दुनिया मे है तब तक वो उसी का अभिन्न अंग है जो उसे इस दुनिया में लेकर आई थी, जिसे हम माँ कहते हैं।
एक माँ से उसकी संतान चाहे कितनी भी दूर हो, लेकिन जब उसकी संतान के छोटी सी चोट भी लगती है तो सबसे पहले घर बैठी माँ को बेचैनी होती है, जब सारी दुनिया चैन से सो रही होती है तब वो माँ सारी रात बेचैन सी अपनी उसी संतान के बारे में सोच रही होती है।
एक बात याद रखना, दुनिया में हर कोई आपका कष्ट आपके बोलने से समझेगा लेकिन एक माँ है जो बिन कहे आपके हर कष्ट को समझ लेती है।
कहते हैं अगर ये सारा संसार किसी के ह्रदय में समा सकता है तो वो माँ ही है. जब हम छोटे होते हें तो हमारे रोने की चीख जो सबसे पहले सुन ले वो माँ ही है. जिसने हमें ये दुनिया देखने का सौभाग्य दिया वो माँ ही है. फटे कपड़े पहने होने पर भी अगर आपको कोई राजा बेटा बोले तो वो माँ ही है. जब हम छोटे थे तो माँ हमें अपनी गोद मे लेकर सारा बाजार घुमा देती थीं, कौनसा खिलौना बच्चे को पसंद है वो एक पल में बता देती थीं, सुबह-सुबह नहला कर तैयार कर देती थी, और नाश्ता खिला देने के बाद टिफिन लगा देती थीं ये कहकर कि स्कूल में भूख लगे तो खा लेना, अगर हमें टीचर ने डाँटा भी होता था तो उसकी क्लास लगा देती थीं, जब सर में दर्द होता था तो कभी विक्स लगाकर सर दबाती थीं, जब हमें बुखार आता था तो घंटों क्लिनिक पर गोद में लिए अपनी बारी का इंतज़ार करती थीं. हमें तो आज तक उस खजाने का रहस्य नहीं पता चला जो माँ के उस प्यार,स्नेह और करुणा का राज़ बता सके.
ये दुनिया कितनी भी विकसित हो जाये, दुनिया से राजशाही खत्म हो जाये लेकिन एक माँ के लिए उसका बेटा हमेशा राजा ही होता है. घर में अगर सुबह कोई तेज़ आवाज़ आये कि उठ जा नालायक तो समझ लेना वो माँ की ही आवाज़ है. कोई पूछे न पूछे लेकिन बार-बार कोई तेज़ आवाज़ लगाकर कहे कि खाना खाया कि नहीं? खा ले नहीं तो बचेगा नहीं. कितनी भूल में जीते हें हम इंसान भी, सारी जिंदगी भगवान और खुदा को ढूंढते हें लेकिन वो तो हमारे पास माँ-बाप के रूप में होते हैं, सच तो ये है कि वो बहुत ही खुशकिस्मत हैं जिनके पास माँ बाप होते हैं.
एक सुनार से पूछा गया कि तुम्हे सबसे ज्यादा खुशी का अनुभव कब होता है? उसने जवाब दिया जब मेरे पास ग्राहक आते हैं. एक व्यपारी से पूछा कि तुम्हे सबसे अधिक खुशी कब होती है? उसने कहा कि जब हमारा व्यवसाय हमें फायदा देता है. जब एक मां से पूछा गया कि तुम्हे सबसे ज्यादा खुशी का अनुभव कब होता है? तो माँ ने कहा कि जब मेरे बच्चे खुश रहते हैं. दोस्तों,सबकी खुशियों की वजह अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन एक माँ की खुशी की वजह उनकी संतान ही होती हैं. इसलिए जिंदगी में खूब दौलत और शोहरत कमाना लेकिन भूल से भी कभी अपनी माँ का दिल न दुखाना. मां गुस्सा होती है तो कहती है तेरा नाश मिटे मतलब गुस्से में भी हमारी बुराइयों के मिटने की दुआ ही निकलती है.
माँ प्यार करती है तो कहती है राजा बेटा है मेरा. दुनिया मे मैंने बहुत नाम सुने लेकिन एक शब्द में जिसे मैं सारी दुनिया कहूँ वो वो माँ ही है. एक माँ तो उस अभागे बेटे या बेटी को भी अपने गले से लगा लेती है जिसे सारी दुनिया ठुकरा देती है. कहते हैं हमारी सारी जिंदगी के पुण्य उसी वक़्त नष्ट हो जाते हैं जिस वक्त हमारी वजह से माँ की आंखों में आँसू आते हैं. ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.
कहते हैं अगर दिल से किसी नेक काम को आप करना चाहते हो तो सारी परिस्थितियां इस दुनिया में उसे करने के लिए पहले से मौजूद रहती हैं बस हमे उन्हें खोजकर उनपर काम करना होता है.मेरा हमेशा से सपना था कि मैं हमेशा ऐसे काम करूँ जिस से लोग आगे बड़ें,पर इसके लिए मेरे पास न धन था न फैमिली बैकग्राउंड और न ही कोई साथ देने वाला. बस अब तक बड़ी बहन ही थी जो मेरी हर असफलता को सफलता के नज़रिए से देखती थी,जब सारी दुनिया ने ठुकरा दिया तब उन्होंने ही हिम्मत दी कि नहीं तू सही है तू रुक मत,और एक दोस्त नीरेश, जो कभी अनजाने से दोस्त बन गया था,जिसने उस वक़्त मुझ पर दांव लगाया जिस वक्त मैं अपने सफल होने के सारे खाने चित्त होकर गिर चुका था.परंतु अंदर से इच्छा जरूर थी,तीव्र इच्छा.कि काश कुछ ऐसा हो जाये कि कुदरत एक बार मुझे मौका तो देकर देखे मैं दूसरों को समझा सकूँ कि मानवता ही एक ऐसा धर्म है,जिसमें सारे धर्मों की बंदिशें खत्म हो जाती हैं. जब मैंने यूट्यूब पर ग्रोथ किया तब मेरे अंदर ये खयाल आया कि आज मैं यहां क्यों हूँ,मुझे जवाब मिला कि मेरी साफ नियत और अच्छे काम की वजह से.तब मुझे ये भी याद आया कि उस दिन जब मैं काश कहकर मौका मांग रहा था उसकी वजह क्या थी.फिर मैंने सोच लिया कि अब उन लोगों की मदद करूँगा जिन परिस्थितियों का कभी मैं सामना कर रहा था.लेकिन मैं तो कोई राजनेता,समाजसुधारक या किसी प्रतिष्टित पद पर नहीं था,ये मेरी धारणा गलत थी जरूरी नहीं कि इंसान साधु के वेश में होंगे तभी सत्कार्य करेंगे या किसी पद पर होंगे तब.बस सोच हम जैसी रखेंगे परिस्थियां भी वेसी तैयार होने लगेंगी.हम जहां भी हें हमें बस सोच सही रखकर सोचना है,मुश्किलें तो सुई बनाने में भी आई होंगी और हवाजहाज बनाने में भी.मेरे पास दूसरों को बढ़ाने का बस यूट्यूब ही एक साधन था और मैंने उन चैनल्स को चुना जो कहीं न कहीं मेरी ही सोच का एक प्रतिरूप थे.और संघर्ष कर रहे थे अपनी परिस्थितियों से,माँ प्रेरणा.जैसा नाम वेसे ही उनका काम.कुछ महीनों पहले उन्होंने मेरे वीडियो पर कमेंट किया और मैंने उनके चैनल पर विजिट करके उनके काम को देखा तो एक चीज़ और लगी कि उनके अंदर किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं थी वो बस अपना काम इस लिए कर रहीं थी क्योंकि उनका काम उन्हें अंदर से सुकून देता है दूसरों को आगे बढ़ाना और प्रेरित करना,कितना अच्छा है न.आज जब वो आगे बढ़ गईं तो मुझे खुशी हुई कि कमसे कम कोई तो आगे बड़ा.सच में एक बेटे को कितना अच्छा लगता है जब वो अपनी माँ को आगे बढ़ते हुए देखता है।मैं उन्हे सम्मान के रूप में माँ शब्द से संबोधित करता हूँ क्योंकि इस शब्द में कोई स्वार्थ और छल नहीं है,मुझे खुशी है कि मेरे देश में न सिर्फ मेरे खून के रिश्ते हें वल्कि मानवता के भी रिश्ते हें.वो हमेशा बोलती हैं कुलदीप जल्दी से तुम और आगे बढ़ जाओ.मैं हँस देता हूँ क्या कहूँ माँ का दिल होता ही ऐसा है.आज आप सबके प्यार और सपोर्ट ने एक इंसान को नहीं एक अच्छी सोच को आगे बढ़ाया है,आप सभी का जितना भी धन्यवाद करू वो कम है.और अब हम अपना प्रयास यूं ही जारी रखेंगे कि हमें ये जो जीवन दिया गया है वो दूसरों को बढ़ाने के काम आए.किसी ने क्या खूब कहा है अगर आज आप किसी को पैसे दे दो तो आज की जरूरत तो पूरी हो सकती है लेकिन कल फिर वही होने वाला है इसलिए अगर दे सकते हो तो किसी को आत्मनिर्भरता का जरिया दो जिस से वो कितनों की भूख मिटा सकता है.
Post a Comment