हिंदी शायरी | Best Shayari in Hindi
शायरियां हमारी भावनाओं के बयान करने का अहम हिस्सा रहीं हैं, चाहे किसी के प्रति प्रेम दर्शाना हो या खुदके अंदर की पीड़ा, शायरी एक माध्यम का काम करती रही है. तो आइए हम कुछ ऐसी ही शायरियों को आज पोस्ट कर रहे हैं जो आपको स्टेटस पर डालने के काम भी आएंगी, हम इसमें अच्छी गुणवत्ता की इमेज और टेक्स्ट के साथ इन्हें पोस्ट कर रहे हैं.
01.ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से, हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे.
02.टूट जाये जो तेरा सब्र का दरिया तू कभी घबराना नही, अक्सर वक़्त हम इंसानो की तलाशी लेता रहता है. मिलेगी मंज़िल तुझे भी मेरे दोस्त, आज जो पहचान का ताज पहने हैं उनको भी कभी मुसाफिर कहा जाता था.
03.शख़्सियत अच्छी होगी तभी लोग उस में बुराइयाँ खोजेंगे, वरना बुरे की तरफ़ देखता ही कौन है.
04.रख भरोसा खुद पर क्यो ढूंढता है फरिश्ते पंछीओ के पास कहाँ होते है नक्शे, वो तो फिर भी ढुंढ लेते है रास्ते.
05.अगर मुसाफिर है तू जिंदगी की कश्ती तो घबराना नही, आ जाएं लाख मुश्किलें तू कभी डरना नही. उठ जाग जरा और दे इम्तिहान तू अपने सब्र का, एक तो क्या लाख मुश्किलें भी नही हरा सकती तुझे, बस तू कभी रुकना नही.
जिसे जी लिया उसे ज़िंदगी कहिए.
08.दिल नाउम्मीद नही, नाकाम ही तो है. लम्बी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है.
Post a Comment