जो हारता है वही तो जीतने का मतलब जानता है
-आप जिससे प्रेम करते हो उसकी हजार बुराइयों में भी आप अच्छाई खोज लोगे और जिस से नफरत करते हो उसकी हजार अच्छाइयों में भी बुराई ढूंढ लोगे.
-रिश्ते काँच सरीखे होते हैं,टूट कर बिखर जाते हैं.समझने की जहमत कौन करें,लोग काँच ही नया ले आते हैं और फिर से तोड़ लेते हैं,इसलिए ग़लतियां भी होंगे और गलत भी समझा जाएगा,यह जिंदगी है जनाब यहां तारीफें भी होंगी और कोसा भी जाएगा.
-कभी-कभी हजार माफियाँ भी कम पड़ जाती हैं एक गलती के लिए,जब एक गलती से किसी की बाकी की जिंदगी बर्बाद हो जाए.
-वक्त से पहले किसी चीज की अपेक्षा दुःख का कारण बनती है और वक्त पर लिया गया एक फैसला आगे के वक्त में दुःख का कारण बन जाता है.
-यदि कोई स्थिति आपका विश्वास ईश्वर से हटा देती है तो फिर विश्वास ईश्वर पर कहाँ ये तो परिस्थिति पर है.
-वह जख्म जो कोई अपना दे जाता है किसी एक्सरे में नहीं आते लेकिन तकलीफ बहुत जाते हैं,वो जख्म दिखते नहीं लेकिन दुखते बहुत है.
-भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती लेकिन उसकी गूँज जिंदगी भर सुनाई देती है.
-अगर खुद पर गर्व करना चाहते हो तो कुछ भी हो जाए,हार मत मानो.
-प्रेम तो वेवजह ही होता है,जहां वजह ढूंढनी पड़े वह हमारी पसंद हो सकती है प्रेम नहीं.
-लफ्ज़ झूठे हो सकते हैं लेकिन अकेले में बहाए गए आंसू नहीं.
-रिश्ते भी इमारत जैसे होते हैं हल्की-फुल्की दरारें नजर आए तो इमारत तोड़िये नहीं वल्कि उसकी मरम्मत कीजिये.
-सबसे बेहतरीन नजर वह है जो अपनी कमियों को देख और समझ सके तथा सही समय पर उसमें सुधार कर सके क्योंकि शाख से टूटे हुए पत्ते कभी वापस नहीं लगाए जा सकते.
-काम करने में कोई अपमान नहीं है अपमान तो खाली बैठने में है इसलिए कुछ ना कुछ जरूर करें ताकि कुछ ना कुछ जरूर बन सके.
-जीवन को पीछे देखकर समझा जा सकता है लेकिन इसे आगे की तरह जीना चाहिए.
-जो आपकी खुशी छीन ले उसके पीछे रोने का कोई अर्थ नहीं.
-बाहर से सुलझा हुआ दिखने के लिए अंदर से जूझना पड़ता है.
-जो चीज वक्त ना मिले वह बाद में मिले या ना मिले कोई फर्क नहीं पड़ता.
-मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है,चाहे दौलत हो,वस्तु हो,या फिर ज़िन्दगी हो.
-दर्द सहते-सहते इंसान सिर्फ हँसना नहीं रोना भी छोड़ देता है.
-पहाड़ की ऊंचाई आपको नहीं रोकती वल्कि आपके जूते में फंसे कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं.
-जीवन का सच्चा साथी हमारा शरीर और आत्मा है अगर ये साथ नहीं तो कोई साथ नहीं.
-यदि किसी को खुश देख कर आपको खुशी मिलती है तो यकीनन आप बेहद खूबसूरत इंसान हैं.
-जो हारता है वही तो जीतने का मतलब जानता है.
Post a Comment