वो जो रो रहे हैं,जीना सीख जाएंगे

जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं है,वल्कि एक दूसरे के लिए होना जरूरी है.ढोंग की ज़िंदगी से ढंग की ज़िंदगी बेहतर होती है.किसी को गलत समझने से पहले आप संतुष्ट हो जाओ कि आप सही हो.अगर आपका दिल कहता है कि सामने वाले को बदल जाना चाहिए,तो उस सामने वाले को आप आईने में देखना.जो लोग आपकी भर भरकर बेज्जती करते हैं सच कह रहा हूँ वो बड़े काम के हैं,एक आलसी जानवर तबतक दौड़कर नहीं भागता जब तक उसके पीछे कोई उसे मारने को ना दौड़े.साधारण सी बातें लगती हैं लेकिन जब जिंदगी बदलाव मांगे तो वही बातें समझ आने लगती हैं.आज अपना है ये उस पहलवान से पूछो जो कुश्ती के मैदान में दूसरे पहलवान को पछाड़ रहा है.
अगर चिंता करने से जिंदगी की मुश्किलें आसान हो जाती तो करो खूब करो फिर मत कहना मेरे शरीर को क्या हुआ,मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा,सब मेरे से दूर क्यों जा रहे हैं.जैसे जलानी थी जला दी जिंदगी,अब धुँए पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी?आज नही तो कल निकलेगा हर चीज़ का हल.कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है एक बुजुर्ग ने मुझे बताया बेटा दुनिया बस मतलब से चलती है.लोगों को तब फर्क पड़ना शुरू होता है जब आपको किसी की बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.जिस पर तुम्हारा वश नहीं उसके लिए दुःख करना बंद कर दो.ज़िन्दगी में 2 बातें हमेशा याद रखना,जब गुस्सा आये तब कोई फैसला नहीं करना,और जब बहुत खुश हो तब कोई वादा नहीं करना.अच्छे व्यक्ति को पहचानने के लिए अच्छा हृदय भाव चाहिए तेज़ दिमाग नहीं,क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करता है और हृदय हमेशा प्रेम भाव देखता है.जिंदगी में अगर आपके काम खराब होने लगें तो लोग आपको सुझाव देने लगेंगे और अगर काम अच्छे होने लगे तो लोग आपसे सुझाव लेने लगेंगे,इसलिए या तो अपने कामों को लोगों के सुझाव पर चलने दें या फिर खुदकी जिम्मेदारी खुद उठाएं.
तू बस खुबियाँ ढूँढ...
कमियाँ निकालने के लिए तो लोग हैं...|
अगर रखना ही है कदम  तो आगे रख...

पीछे खींचने के लिए तो लोग हैं...|
सपने देखने हैं तो ऊँचे देख...
नीचा दिखाने के लिए तो लोग हैं...|
अपने अन्दर जूनून की चिंगारी भड़का...
जलने के लिए तो लोग हैं...|
अगर बनानी है तो यादें बना...
बातें बनाने के लिए तो लोग हैं...|
प्यार करना है तो खुद से कर...
दुश्मनी करने के लिए तो लोग हैं...|
रहना है तो बच्चा बनकर रह...
समझदार बनाने के लिए तो लोग हैं...|
भरोसा रखना है तो खुद पर रख...
शक करने के लिए तो लोग हैं...|
तू बस संवार ले खुद को...
आईना दिखाने के लिए तो लोग हैं...|
खुद की अलग पहचान बना...
भीड़ में चलने के लिए तो लोग हैं...|
तू कुछ करके दुनिया को दिखा...
तालियाँ बजाने के लिए तो लोग हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.