जब निराश हो तो ये याद रखना
कभी-कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं लेकिन दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपके जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं,जहाँ जमीन पर खड़ा हुआ बच्चा आकाश में उड़ते हुए हवाई जहाज को देखकर उड़ने का सपना देख रहा होता है वहीं उसी हवाई जहाज का पायलट नीचे खड़े बच्चे को देखकर घर लौटने का सपना देख रहा होता है.यही जिंदगी है जो आपके पास है,उसका आनंद लो.अगर धन-दौलत, रुपया-पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे ही ऐसा करते हुए दिखते हैं.अगर पावर यानी शक्ति मिलने से सुरक्षा आ जाती तो नेता,अधिकारी बिना सिक्योरिटी के ही नजर आते,लेकिन जो सामान्य जिंदगी जीते हैं वह हमेशा चैन की नींद सोते हैं.अगर खूबसूरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती तो सेलेब्रिटीज की शादियां सबसे सफल होतीं जबकि उनके तलाक सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं.इसलिए दोस्तों,यह जिंदगी सभी के लिए है और बहुत खूबसूरत है अगर इसे बिना शर्त जिया जाए.एक ट्रक के पीछे भी एक अच्छी सी बात लिखी थी,जिंदगी एक सफर है आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगे बस गियर बदलते रहो.सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए जिंदगी का मजा लेना हो तो दिल में अरमान कम रखिए.कष्ट उन्ही को होता है जिनको उम्मीद ज्यादा होती है ये मैं नहीं कहता यह लोगों का तजुर्बा कहता है कि मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है संगमरमर पर तो असर लोगों के पांव फिसल जाते हैं.जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां से जिंदा बचकर कोई नहीं जाएगा.जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से बारिश में भीगते रहे जिनके पास नोट थे वह छत तलाशते रहे.पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है लेकिन इंसान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता. कमाई छोटी या बड़ी कुछ भी हो सकती है लेकिन रोटी का साइज लगभग सबके घर में एक ही जैसा होता है. दोस्त लोग अक्सर ऐसा करते हुए देखे जाते हैं,अगर आप उनके साथ कहीं रेस्टोरेंट में जाएं,तो जब पेमेंट की बारी आती है तो एक दूसरे की शक्ल देखते रहते हैं कि कौन पेमेंट करेगा हैं न?जब उन्हीं में से एक दिलदार दोस्त पेमेंट करता है तो वो ये सोचकर पेमेंट नहीं करता कि उसके पैसे खर्च हो जाएंगे वल्कि इसलिए करता है कि उसे पैसे से अधिक अपने दोस्त पसंद है.जो लोग हर काम में आगे रहते हैं वह इसलिए नहीं रहते कि वह बेवकूफ होते हैं वल्कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है.जो लड़ाई हो जाने के बाद भी माफी मांग लेते हैं,वह इसलिए माफी नहीं मांगते कि वह गलत होते हैं,बल्कि इसलिए मांग लेते हैं कि उन्हें रिश्तो की ज्यादा परवाह होती है.जो लोग आपकी मदद करने के लिए आगे आते हैं वह इसलिए नहीं आते कि आपका उनपर कोई कर्ज है बल्कि इसलिए आते हैं कि वह आपको अपना मानते हैं,इसलिए उनकी कद्र जरूर करें जब उनका बुरा चल रहा हो.आप कब सही होते हैं इसे कोई याद नहीं रखता लेकिन आप कब गलत होते हैं यह याद तो सबको रहती है.कुछ लोग बोलते हैं कि अच्छा दिखने के लिए मत जियो बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो.अगर बुरी आदत समय पर ना बदली जाए तो बुरी आदत समय बदल देती है.मुसीबत सब पर आती है पर कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है. आपने दोस्तों जलेबी जरूर देखी होगी?वेसे यह कोई सवाल पूछने का भी नहीं है जलेबी तो सबने खाई भी होगी,लेकिन जलेबी से हमें क्या सीखने को मिलता है?अक्सर दोस्त लोग मजाक भी कर देते यार तू तो जलेबी की तरह सीधा है!! जलेबी से हमें यही सीखने को मिलता है कि खुद कितने भी उलझे हों पर दूसरों को हमेशा मीठास देते रहें.उम्मीद है दोस्तों आजकी ये बातें आपको काफी पसंद आयीं होंगी,हमें कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देते रहें ताकि हम और भी ऐसी पोस्ट लिखते रहें.धन्यवाद!!
Post a Comment