असफलता एक नई शुरुआत है
लोगों की सबसे आसान समस्या क्या है?गलत सोच और गलत अंदाजा!!आप जानते हैं कि यह इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देता है,किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश जरूर करें.हम सही हो सकते हैं लेकिन मात्र हमारे सही होने से सामने वाला गलत नहीं हो जाता.नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं है मेरे दोस्त,सिर्फ दिशा को बदलो,किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.जिंदगी में जब आप किसी कार्य के लिए मेहनत कर रहे हों तो उसके लिए सकारात्मक रुख रखें और धैर्य रखकर काम करते रहें क्योंकि पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है,थोड़ा धीरज रख कर और जोर लगाते रहो मेरे दोस्त, जंग लगे हुए दरवाजे को खुलने में थोड़ा वक्त लगता है,जो तूने कहा रख यकीन 1 दिन कर दिखाएगा गरजे जब बादल तो बरसने में थोड़ा वक्त लगता है.हम लाइफ में अपने लिए बस अच्छे इंसान की तलाश करते रहते हैं लेकिन खुश किस्मत होते हैं वो लोग जो किसी और की तलाश बनते हैं,वरना पसंद तो कोई भी किसी को कर लेता है और तलाश अधूरी रह जाती है.सफर मुश्किल हो तो हिम्मत और बढ़ती है, कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है,अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ जाती है. किस्मत भी बदल जाती है जब ज़िंदगी का कोई मकसद हो वरना उम्र गुज़र जाती है किस्मत को इल्जाम देते-देते.वह लोग हमेशा खामोश और मुस्कुराते हुए रहते हैं जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.जो लोग जिंदगी से निराश होकर और हारकर बैठ जाते हैं वह बस इतना याद रखें कि जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार कर रही होती है.उस लम्हे को कभी बुरा मत कहो जो आपको ठेस पहुंचाता है बल्कि उस लम्हे की कदर करो क्योंकि वह आपको जीने का अंदाज सिखाता है.मंजिले बड़ी जिद्दी होती हैं,हासिल कहां नसीब से होती हैं,वहां तूफान भी हार जाते हैं जहां कश्तियां अपनी जीत पर होतीं हैं.
एक अमीर व्यापारी को एक बार आंखों में इंफेक्शन हो गया उसने खूब रुपए खर्च किए लेकिन अंत में उसे उसके फेवरेट डॉक्टर ने समझाया कि आपकी आंखों में एलर्जी है तो आप कुछ दिनों के लिए बस हरा रंग ही देखना,कोई और रंग देखेंगे तो आंखों को परेशानी होगी. बस फिर क्या था व्यापारी ने अपने सारे घर को हरे रंग से पेंट करवा दिया.गली मोहल्ले जहां से भी वो गुजरता था सब जगह उसने रुपए खर्च करके हरे रंग से पेंट करवा दिया.अचानक हुए बदलाव से एक समझदार व्यक्ति ने कारण पूछा तो लोगों ने उसे बताया कि व्यापारी ने ऐसा अपनी आंखों के लिए करवाया है.वह व्यक्ति व्यापारी से मिला और कहा क्यों ना आप हरे रंग का चश्मा खरीद लें,इससे आपको हर तरफ हरा ही हरा दिखेगा. व्यापारी ने जैसे ही यह सुना वो भौचक्का रह गया और बस एक बात सोची यार ऐसा तो मैंने सोचा ही नहीं था.
सच तो यह है कि बड़ी-बड़ी मुश्किलों के समाधान कभी-कभी बड़े आसान होते हैं लेकिन हम करते क्या हैं? मुश्किलों को और जटिल बनाने की ओर प्रयास करते रहते हैं और जब मुश्किलों से चारों तरफ से घिर जाते हैं तब हारकर निराश हो जाते हैं कि बस अब यह सॉल्व नहीं होगी. इंसान जिनको अपनी किसी चीज का अहंकार है वह बस इतना सोचे कि किन सांसो का में अहंकार करूं जो अंत में मेरा साथ छोड़ जाएंगी, किस धन का मैं अहंकार करूं जो अंत में मेरे प्राणों को भी नहीं बचा पाएगा,किस शरीर पर मैं अहंकार करूं जो अंत में मेरी आत्मा का भी बोझ नहीं उठा पाएगा. कुदरत की अदालत में वकालत नहीं होती और सजा हो गई तो जमानत नहीं होती.रिश्ता,दोस्ती और प्रेम उसके साथ रखने में कितना अच्छा है जो आपकी हंसी के पीछे का दर्द,गुस्से के पीछे का प्यार और आपके चुप होने के पीछे की वजह समझ सके वरना कहने को तो हर कोई कह देता है मुझे चेहरा पढ़ना आता है.अपने अंदर बुराई रखने से अच्छा है कि नाराजगी जाहिर कर दें,जहां दूसरों को समझना कठिन हो वहां खुद को समझ लेना ही बेहतर है.खुश रहने का सीधा सा मंत्र है कि उम्मीद अपने आप से रखो किसी और से नहीं.एक सबसे अच्छी बात ये है कि आपको सिर्फ अपने आप को ही खोजना है बाकी का तकरीबन सभी कुछ गूगल पर मिल ही जाता है.जिस तरह स्पीड धीमी करने से झटका नहीं लगता उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते.
Post a Comment