पढ़ाई के लिए आत्मविश्वास ऐसा रखें

क्या आपको भी एग्जाम से पहले बुरे-बुरे सपने आते हैं?जैसे मैं एग्जाम दे रहा हूं और पेपर छूट गयायहां पर एग्जाम दे रहे हैं और आपका फैन चलना बंद हो गया और भी एग्जाम रिलेटेड फियर्स.यह सब कॉन्फिडेंस की कमी की वजह से आते हैं और कॉन्फिडेंस कब आता है जब आप की तैयारी अच्छी होती है.किसी भी काम को करने से पहले आपको फिजिकली और मेंटली तैयार रहना जरूरी है.इंसान कमजोर खुद को अपनी सोच से कर लेता है और बहाने दुनिया के दे देता है.तो कैसे हम पढ़ाई के लिए खुदको परफेक्ट मानें?बिल्कुल आसान शब्दों में समझें,जैसे कि अपनी पसंद का खेल जिसे आप खेलें या न खेलें आपकी मर्जी.वैसे एक बात तो है कि नॉर्मल काम करने से अच्छा है कि कुछ एब्नॉर्मल काम कर डालो.50 % पढ़ो अगर आपका दिल कह रहा है कि पढ़ाई आपसे नहीं हो पाती तो केवल 50 परसेंट ही पढ़ो.और पढ़ो ऐसा कि आपकी अंतरात्मा में समा जाए.चाहे 1 साल बाद या 5 साल बाद भी आप चाहो तो उसे निकाल ना सको.कभी-कभी सारा पढ़ने के चक्कर में पता चलता है कि कुछ भी दिमाग में सही ढंग से बैठ ही नहीं पाया.और हुआ क्या? परसों एग्जाम है ऐसा महसूस हो रहा है कि कुछ पड़ा ही नहीं.अगर आप ये सोचकर पड़ेंगे कि सब पढ़ लूं कुछ ना बचे तो जल्दबाज़ी में आप सबकुछ दिमाग के ऊपर से निकाल देते हो.पढ़ो तो 50% भी ऐसा पढ़ो कि उसकी दम पर 70% का गेम खेल जाओ.टॉपर मत बनो काबिल बनो. एजुकेशन की वैल्यू समझो उसे बोझ मत समझो.
एक इंसान जो अच्छा स्पीकर है 80% स्क्रिप्ट तैयार करके आया लेकिन सारी की सारी कन्फ्यूजन वाली.हुआ क्या? थोड़ा बोला और कंफ्यूज हो गया फिर थोड़ा बोला फिर कंफ्यूज हो गया.वहीं दूसरी ओर एक ऐसा इंसान जिसने 30% तैयारी की और सटीक की. कम बोलकर भी परफेक्ट बोला.लोग उसका चेहरा देखकर बोलने लगे वाह क्या कॉन्फिडेंट टैलेंटेड इंसान है.वहीं 80% वाले के कन्फ्यूजन ने उसको स्टेज से जाने के लिए मजबूर कर दिया.घर जाकर उसको हैरानी इस बात की थी कि मैंने तो 80% तैयारी की लेकिन वह क्या टैलेंटेड बंदा था उसे सब ध्यान से सुन रहे थे खूब तालियां बज रही थीं.
तो दोस्तों,उम्मीद है अब आप बिल्कुल आसान शब्दों में समझ चुके होंगे कि कॉन्फिडेंस कब आता है.पूरा पढ़कर भी नहीं आ सकता और 50 % पढ़कर भी जबरदस्त आ सकता है,अगर उसे बिल्कुल पक्का तैयार किया जाए.और याद रखें इंसान का फेल होना भी उसके हिम्मत का एग्जाम है जो इसमें पास हो गया वह फिर से करेगा बार-बार करेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.