जब ज़िन्दगी से शिकायत हो तो ये समझ लेना
जब हम जिंदा होते हैं, तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।जब हम दुनिया से चले जाते है, तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।एक चीनी बादशाह की मौत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने एक जवान नौकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा, मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ,अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।इसीलिए
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन इकट्ठा करने के बजाय अधिक जिया जाय।जो कमाया है उसका भरपूर आनंद लिया जाए अगर थोड़ा भी अधिक है तो उनकी मदद की जाए जिनसे आपको वापस नहीं लेना या सबसे जरूरतमंद इंसान की.
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फोन के 70% फंक्शन का उपयोग आप नहीं कर पाते.
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।जिसमें चूहे और छिपकलियां आराम से घूमती हैं.
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।क्योंकि आप सिर्फ एक जोड़ी ही एक बार में पहन सकते हैं.
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।जैसा कि उस चीन के राजा ने छोड़ दिया था अपने नौकर के लिए.
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता।
अब सवाल ये है कि 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो!
• स्वस्थ होने पर भी अपने स्वस्थ का हमेशा ध्यान रखें,ऐसा नहीं है कि मैं तो बिल्कुल फिट हूँ तो शरीर से मेहनत करना छोड़ दें.
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो,अपना अहंकर त्यागकार सबको अपने जैसा ही इंसान समझें.
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ,जैसे कि एक बड़ा व्रक्ष हमेशा सबको छाया देता है कोई भेदभाव नहीं करता.
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें,आप केवल दूसरों को अमीर देखकर अंदाजा ही लगा सकते हैं कि वे सबसे सुखी हैं,वल्कि असलियत कुछ और भी हो सकती है.
इसलिए हमेशा बेहतर जीवन जीयें!मनुष्य होने का सबसे बड़ा सुख यही है कि आप जानवर नहीं हो*
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को!
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को!
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को!
काबू में रखें - महफिल मे जाएं तो जबान को!
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को!
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को!
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को!
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को!
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना!
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना!
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना!
छोड दें - दूसरों की चुगली करना!
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना!
💮💮💮💮
यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है, तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं।
यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं, तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं।
यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं, तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें।
जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं, बल्कि कुदरत को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!
यदि आप इस पोस्ट को पड़ सकते हैं, और समझ सकते हैं, तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते या समझ नहीं सकते।
अगर आपने एक-एक बात ध्यान से पढ़ी होगी तो उम्मीद है अब आप ज़िन्दगी से शिकायत करने के वजाय कुछ अच्छा कर दिखाने के लिए जियेंगे.
Post a Comment