प्रेणादायक सच्ची बातें (True words for life)

👉हारता नहीं मैं किसी से,लेकिन अपने हरा देते हैं.
जब जब उठने की कोशिश करता हूँ,हर बार गिरा देते हैं।तारीफ है उनके होंसले की जो बदलता नहीं,जुगनू भी कभी हमें रोशनी का मतलब बता देते हैं.

👉कोशिश,कोशिश,कोशिश यही तो करता आ रहा हूँ अब तक,ज़िन्दगी है कि अपनी जिद ही नहीं छोड़ती.

👉उम्मीद जिस इंसान से जितनी ज्यादा,धोखा भी उतना ही ज्यादा.करनी हो उम्मीद तो खुदकी दम से अपने काम पर करना,हार कर भी अनुभव आ जाएगा.

👉जानवर और इंसान में कुछ ज्यादा फर्क नहीं,अगर जानवर बिगड़ जाए तो इंसान को मार सकता है और इंसान बिगड़ जाए तो जानवर को मार सकता है.

👉जिंदगी में धोखा उसी को दिया जाता है,जो आंखे बंद करके किसी पर भरोसा कर जाता है.भरोसा करना ही है तो अपनी छमता पर करना,सुना है दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत की चोटी एक इंसान ने ही पूरी की थी उसके साथ वालों ने नहीं.

👉जिंदगी की सबसे अच्छी सच्चाई यही है कि स्वर्ग यहीं है और उस इंसान के साथ मैं है जिसे आप हमेशा अपने पास देखना चाहते हो.

👉जब ज़िन्दगी को करीब से देखा तो करीब वाले लोग बहुत दूर नज़र आये

👉लक्ष्य सही होना चाहिए काम तो दीमक भी दिन रात करती है परन्तु वो निर्माण नही विनाश करती है.

👉एक सुकून की तलाश में, जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए.इंसान बहुत कमाल का है,पसन्द करे तो बुराई नही देखता,नफरत करे तो अच्छाई नही देखता.

👉ये बात सच है कि जंग लोहे में लगती है प्लास्टिक में नहीं,मुश्किलें उसी को मिलती हैं जिनके अंदर सामर्थ्य हो।कुदरत द्वारा असमर्थ को धोखा,रोग और मृत्यु दी जाती है।इसलिए बिना रुके पूरे जोश के साथ आगे बढ़ते रहना ही ज़िन्दगी है।

ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.अगर आप हमारे आर्टिकल का उपयोग अपने वीडियो कंटेंट बनाने में करना चाहते हैं तो कृपया हमारे लेख का लिंक या क्रेडिट अवश्य दें.धन्यवाद!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.