दिल को छू जाने वाली प्रेरणादायक बातें

दूसरों को अपने बारे में सफाई देकर अपना वक्त खराब ना करें क्योंकि लोग उतना ही समझते हैं,जैसी उन्होंने सोच बना ली है.🌻🌻🌞🌻🌻
संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते.संबंधों की खुशहाली के लिए झुकना होता है,सहना होता है,दूसरों को जिताना होता है और स्वयं हारना भी होता है.सच में जब आप जीवन की बात कर रहे हैं तो मृत्यु के बारे में चर्चा ही न करें असल में मृत्यु जैसा कुछ है ही नहीं बस हम चीजों में इतना उलझे हैं कि हमें सिर्फ खोने से डर लगता है प्यार,पैसा,मित्र,अपने रिश्तेदार,घर गाड़ियां.
और अंततः ये जीवन.
तो मृत्यु यानि खो जाने का भय,वो सब खोने का जो आपने जीवन भर अर्जित किया है,ये भय सिर्फ उसीको ज्यादा है जिसके पास हर चीज़ अति मैं है.जिसके पास कुछ भी नहीं वो दूसरों के लिए अपने प्राण भी दांव लगा देता है.
एक नवजात शिशु दुनिया के एहसासों से मुक्त होता है,उसे नहीं पता कि दुनिया मैं असल में अभी क्या चल रहा है,क्या आप उसे स्मार्टफ़ोन पकड़कर ये उपेछा करेंगे कि वो फेसबुक,व्हाट्सअप या यूट्यूब चलाने लगेगा.हाँ क्योंकि मनुष्य जीवन वेदना और संवेदनाओं से भरा है तो जैसे जैसे वो बड़ा होता जाएगा,वो दुनिया की ख़ूबसूरत या जो उसे पसंद आती हैं उन चीजों की तरफ आकर्षित होने लगता है.और वो उन्हें खोना नहीं चाहता.लेकिन जब वो दूसरों को मरते हुए देखता है तो उसे भय लगता है कि एक दिन ये सारी चीजें मुझसे दूर हो जाएंगी.
लेकिन जब आप सोचेगे कि ये कुछ भी नया नहीं है मनुष्य ये चिंता आज से नहीं कर रहा,शायद जब उसके मस्तिष्क ने सोचना शुरू किया होगा तभी से वो ऐसा करता आ रहा है.
आप कुछ भी नहीं कर रहे सबकुछ आपका मस्तिष्क कर रहा है,जिसे अनुभव कह सकते हैं.अगर आपकी चाय में चीनी नहीं डाली गई तो आप शिकायत करेंगे लेकिन अगर आपको मधुमेह की शिकायत है तो आप मजबूरी में ही सही लेकिन फीकी चाय पियेंगे.वजाय इसके कि एक न एक दिन तो मरना ही है ये कहके न जियें.वल्कि ये सोचें कि मुझे हर पल जीना है और खुलकर जीना है.
अगर कोई आपको धोखा दे देता है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप वेवकूफ हैं,वल्कि सीधा मतलब है कि वो आपके भरोसे के लायक नहीं है.
आप अपनी सफलता की चाबी दूसरों की जेब में न रखें,हर वक़्त नया तरीका और उसे कैसे इम्पलीमेंट किया जा सकता है उस बारे में सोचें.जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए अपने अहंकार को तोड़ दीजिये और तुरंत माफ कीजिये,धीमे से भरोसा कीजिये,सचमुच प्यार कीजिये,खुलकर हँसिये वो कुछ भी मत छोड़िये जो आपको मुस्कुराने के लिए मजबूर कर दे.याद रखिये जीवन में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने के लिए नहीं आती हैं वल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती हैं इसलिए कठिनाइयों को भी ये जान लेने दो  कि आप उनसे भी कठिन और मजबूत हो.हमें किसी भी खास समय का इंतज़ार करने के वजाय हर समय को खास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.जब तक हम खुदके झूठे विचारों से आजाद नहीं करते तबतक हम किसी कैद में ही होते हैं.इसलिए प्रयास सही दिशा में है या नहीं इसका आकलन करें और पूरा भरोसा रखें सही समय के आने का.
एक व्यक्ति रेगिस्तान से गुज़र रहा था,चलते-चलते उसने देखा कि उसके सामने हीरे जवाहरातों से भरी पोटली पड़ी है,लेकिन वो पोटली एक पानी से भरी हुई सुराही से कसकर बंधी हुई थी,हीरे और जवाहरात देखकर उस व्यक्ति को बस उन्हें अपने साथ ले जाने की पड़ी थी लेकिन इतना समय नहीं था कि वो पोटली को सुराही से अलग कर सके,क्योंकि 47 डिग्री की चिलचिलाती धूप और राहगीरों के आने का डर.उसे डर लग रहा था कि कहीं कोई और ये पोटली न ले जाये,उसने सारे समान का वजन कम करने के लिए और रत्नों को पोटली में रखने के लिए तुरंत सुराही के पानी को फेंक दिया.सुराही के साथ रत्नों की पोटली लेकर वो कुछ दूर चला ही था कि उसके शरीर में पानी की कमी होने लगी उसे जोर से प्यास लगी लेकिन उसने तो सुराही के पानी को फेंक दिया था,उसने सुराही से रत्नों को बाहर निकाला और अब वो उस सुराही में बचे चंद पानी की बूंदों के लिए तरसने लगा एक-एक बूंद उसे मानों अमृत जैसी लग रही थी लेकिन पीता क्या?उसमें तो कुछ बूँद पानी ही था,अब वो पानी के लिए रेगिस्तान में जोर-जोर से चिल्लाता है लेकिन कुछ ही समय बाद चिलचिलाती धूप ने उसके शरीर के सारे पानी को सोंख लिया और अंततः उसके प्राण जाने लगे.लेकिन ये क्या?अचानक उसे एहसास हुआ कि उसका शरीर पसीने से लथपथ है.अब उसकी नींद खुल चुकी है और उसने जागकर तुरंत पास में रखे आधे गिलास पानी को पिया और ईश्वर का धन्यवाद किया कि वो सपना देख रहा था.और आजके इस सपने से उसे पानी, जिंदगी और लाखों के रत्नों की कीमत में क्या अंतर है अच्छी तरह समझ आ चुका था.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.