पैसे बचाने के कुछ सबसे अच्छे तरीके क्या हैं?
व्यक्ति चाहे कितना भी कमाता हो, लेकिन पैसे की कमी से उसे भी जूझना पड़ता है, यदि आप ज्यादा कमाते हैं तो खर्चे भी ज्यादा होते हैं और यदि कम कमाई है तो आप उसी प्रकार के खर्चे करते हैं, कुल मिलाकर बचत के रूप में आप बहुत ज्यादा संग्रह नहीं कर पाते. तो आज हम आपको कुछ ऐसे और आसान तरीके बताते हैं जिनको आप यदि रोजमर्रा की जिन्दगीं में लागू करेंगे तो पैसे की बचत में काफी राहत पाएंगे।
01. पानी जीवन जीने की अति आवश्यक चीज़ है, ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि बिन पानी के आपका पूरा दिन बीत जाए, इसलिए बाहर जाते समय पानी की बोतल साथ ले जाएं जिससे आपके 20-30 ₹ तो बच ही जायेंगे।
02. शोपिंग डिसकाउंट के समय करें, ब्राण्ड के साथ पैसे की भी बचत होगी।
03. गाड़ी चलाते समय Ac का प्रयोग कम करें जिससे पेट्रोल/ईंधन की बचत होगी।
04. एक-एक चीज़ प्रतिदिन या सिंगल पीस किसी जनरल स्टोर से खरीदने के वजाय किराना का पूरे महीने का लिस्ट बना कर रखें, और dmart या handloom से समान लें, काफ़ी अच्छा डिसकाउंट मिल जाता हैं। अगर बीच-बीच में कुछ खरीदना पड़े तो ऑनलाइन Amazon, flipkart पर खरीदें, बाजार से कम कीमत में और घर पर डिलिवरी हो जाती है जिससे आपका पैसा और समय दोनों की बचत होगी। उदाहरण के तौर पर, बाजार में 500 ml का Lizol floor cleaner लगभग 100 ₹ का मिलता है अगर उसपर MRP 98₹ है तो ज्यादा से ज्यादा दुकानदार 95₹ में आपको दे देगा वहीं आप Amazon या flipkart से खरीदेंगे तो MRP से कहीं अधिक पैसा बचा सकते हैं।नीचे दिए स्क्रीनशॉट में MRP और selling price में अंतर देखें:
तो अब आपको अंदाजा हो गया होगा कि आप कैसे अपनी मेहनत के पैसे बचा सकते हैं.
05. घर में खाना उतना ही बनाएं जितना खा पाएं ज्यादा बनाकर उसे फेंकना नहीं चाहिए, इससे किराना की भी बचत होगी।
06. बिजली का व्यय फालतू ना करे। जिस कमरे में कोई मजूद न हो तो उस कमरे में लाइट , पंखा बंद कर दें।
07. दो फ़ोन रखने से अच्छा एक ही रखें, १ फ़ोन का ही रिचार्ज करना पड़ेगा एवं चार्जिंग भी बचेगा।
08. AC का टाईमर लगा के सोए तो नींद आने के बाद AC बंद होगा तो फ़र्क़ भी नहीं पड़ेगा एवं बिल की भी बचत होगी।
09. घर से बाहर जाते समय गैस का सिलिण्डेर एवं बिजली का मैन सिविच बंद कर के जाएं ।
10. बाहर का खाना कम खाके पैसे एवं दवाई मे होने वाले पैसे बचाएं।
11. मोटर साईकल/स्कूटी से बाहर जाते समय हेल्मेट जरूर पहनें, इस से आपके जीवन के संकट और हॉस्पिटल का खर्च दोनों बचेंगे।
तो उम्मीद है आपको ये तरीके जरूर पसंद आये होंगे, हमें कमेंट कर बताएं कि आप ऊपर बताए गए कितने तरीकों का रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं और कितनों को नहीं? साथ ही आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं।
Post a Comment