जीवन को रास्ता दिखाने वाली अनमोल बातें

अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है, तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये, क्योकि इंसान उसी से उम्मीद रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है. अगर मुश्किल में आपने भी उसका साथ छोड़ दिया तो वो जी तो जाएगा लेकिन फिर कभी आप पर यकीन नहीं कर पायेगा. याद रखिये, कभी कभी मजबूत हाथों से पकड़ी हुई, उँगलियाँ भी छूट जाती हैं क्योकि रिश्ते ताकत से नहीं, दिल से निभाये जाते हैं, आप किसी को प्यार तो कर सकते हैं लेकिन जब तक आप उसका दिल नहीं जीत लेते तब तक वो आपको प्यार नहीं करेगा. वक़्त, प्यार और परिवार ये वो चीजें है, जो मिलती तो मुफ्त हैं, मगर इनकी कीमत का पता तब चलता हैं जब ये कहीं खो जाती हैं. इसलिये जितना हो सके इनकी कद्र करें वरना शिकायतें तो इंसान को भगवान से भी होती हैं. दिखावा और झूठ बोलकर व्यवाहर बनाने से अच्छा है, सच बोलकर दुश्मन बना लो, तुम्हारे साथ कभी विश्वाशघात नही होगा.
कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना क्योंकि मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है और यही मिट्टी जिंदा रहते खाना देती है और जीवन अंत में घर भी. मंज़िलो से अपनी डर ना जाना, रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना, जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की, शीशे में खुदको देखना और आगे जाना.
भरोसे पे ही जिंदगी टिकी है, वरना गाड़ियों के पीछे कोई क्यों लिखता, "फ़िर मिलेंगे". अगर हम सिर्फ रफ़्तार और काम करने को कामयाबी समझ बैठे, तो हमारी गाडी बहुत अच्छी चलेगी. लेकिन हम कहीं पहुँच नहीं पायेंगे.
मतलब और स्वार्थ के रिश्ते कोयले की तरह होते हैं. जब गर्म होते हैं तो छूने वाले को ही जला देते हैं और जब ठंडे होते हैं तो छूने वाले के ही हाथ काले कर देते हैं. जीवन का सबसे बड़ा अपराध किसी की आँख में आँसू आपकी वजह से होना और जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि किसी की आँख में आँसू आपके लिए होना.
क्या खूब लिखा है किसी ने, समझ नही आता जिंदगी तेरा फैसला.एक तरफ तू कहती है सबर का फल मिठा होता है और दूसरी तरफ कहती है वक्त किसी का इंतजार नही करता. अच्छे इन्सान की सबसे पहली और सबसे आखिरी निशानी ये हैं कि वो उन लोगों की भी इज्जत करता है जिनसे उसे किसी किस्म के फायदे की उम्मीद नही होती. हमें अक्सर महसूस होता है कि दूसरों का जीवन हमसे अच्छा है, लेकिन हम भूल जाते हैं, कि उनके लिए हम भी दूसरे हैं. जो रिश्ते दिलों में पला करते हैं वही चला करते हैं, वरना आंखों को पसन्द आने वाले तो रोज बदला करते हैं. दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ लेकिन उन हजारों रिश्ते में से एक रिश्ता ऐसा बनाओ कि जब हजारों आप के खिलाफ़ हो तब भी वह आपके साथ हो. धन कहता मुझे जमा कर, कैलेंडर कहता है मुझे पलट, समय कहता हैं मुझे प्लान कर, भविष्य कहता हैं मुझे जीत, सुंदरता कहती हैं मुझे प्यार कर, लेकिन कुदरत साधारण शब्दों मैं कहती है कर्म कर और खुदपर विश्वास कर. याद आना और याद करना दोनों अलग-अलग बातें है, याद हम उन्हें करते है, जो हमारे अपने होते है और याद हम उन्हें आते हैं, जो हमें अपना समझते है. सब दुःख दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये आपका भ्रम है. मन प्रसन्न रखो, सब दुःख दूर हो जायेंगे ये हकीकत है. सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते. उसकी कदर करने में जरा भी देर मत करना जो इस दौर में भी आपको वक्त देता हो. श्रेय मिले न मिले, अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें क्योंकि आशा चाहे कितनी भी कम हो निराशा से बेहतर होती है.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.