जीवन में संघर्ष क्यों होता है?

प्रकृति ने संघर्ष इसलिए बनाया क्योंकि जो कमजोर है वह मजबूती से खड़ा हो सकता है और अपने जीवन में हर विपरीत परिस्थितियों का सामना कर सकता है.एक छोटा पौधा कठिन मौसम का सामना किए बिना बड़ा पेड़ नहीं बन सकता.  नागकनी (कैक्टस) के पौधे को देखें, जो मुख्य रूप से रेगिस्तान में पाया जाता है.उसने खुद को 45-50 डिग्री सेल्सियस तापमान को झेलने में कैसे सक्षम बनाया?उसने अपने पत्तों को कांटो के रूप में विकसित किया और 90% तक पानी को तरल रूप में अपने तने में इकट्ठा करके रखा.

जब आप किसी वर्षा वन के पौधे को रेगिस्तान में लगाएंगे तो देखेंगे कुछ ही समय बाद वो सूखकर नष्ट हो जाएगा,क्योंकि उसके पास उस वातावरण को सहने की काबिलियत नहीं और उस काबिलियत को वो कुछ पलों में विकसित नहीं कर सकता जैसा नागकनी (कैक्टस) के पौधे ने अपने जीवन की शुरुआत के साथ किया था.पिकासो (Picasso) स्पेन में जन्मे एक अति प्रसिद्ध चित्रकार थे.उनकी पेंटिंग्स दुनिया भर में करोड़ों और अरबों रुपयों में बिका करती थीं.एक दिन रास्ते से गुजरते समय एक महिला की नजर पिकासो पर पड़ी और संयोग से उस महिला ने उन्हें पहचान लिया.

वह दौड़ी हुई उनके पास आयी और बोली, 'सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूँ.आपकी पेंटिंग्स मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं. क्या आप मेरे लिए भी एक पेंटिंग बनायेंगे.पिकासो हँसते हुए बोले,'मैं यहाँ खाली हाथ हूँ.मेरे पास कुछ भी नहीं है.मैं फिर कभी आपके लिए एक पेंटिंग बना दूंगा.लेकिन उस महिला ने भी जिद पकड़ ली,वह बोली,'मुझे अभी एक पेंटिंग बना दीजिये,बाद में पता नहीं मैं आपसे मिल पाऊँगी या नहीं.पिकासो ने जेब से एक छोटा सा कागज निकाला और अपने पेन से उसपर कुछ बनाने लगे.करीब 10 मिनट के अंदर पिकासो ने पेंटिंग बनायीं और कहा,'यह लो, यह मिलियन डॉलर की पेंटिंग है.

महिला को बड़ा अजीब लगा कि पिकासो ने बस 10 मिनट में जल्दी से एक काम चलाऊ पेंटिंग बना दी है और बोल रहे हैं कि मिलियन डॉलर की पेंटिग है.उसने वह पेंटिंग ली और बिना कुछ बोले अपने घर आ गयी. उसे लगा पिकासो उसको पागल बना रहा है.अब वह बाजार गयी और उस पेंटिंग की कीमत पता की.उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि वह पेंटिंग वास्तव में मिलियन डॉलर की थी.वह भागी-भागी एक बार फिर पिकासो के पास आयी और बोली,'सर आपने बिलकुल सही कहा था.यह तो मिलियन डॉलर की ही पेंटिंग है.पिकासो ने हँसते हुए कहा,'मैंने तो आपसे पहले ही कहा था.वह महिला बोली,'सर, आप मुझे अपनी स्टूडेंट बना लीजिये और मुझे भी पेंटिंग बनानी सिखा दीजिये.जैसे आपने 10 मिनट में मिलियन डॉलर की पेंटिंग बना दी.वैसे ही मैं भी 10 मिनट में न सही, 10 घंटे में ही अच्छी पेंटिंग बना सकूँ.मुझे ऐसा बना दीजिये.पिकासो ने हँसते हुए कहा,'यह पेंटिंग,जो मैंने 10 मिनट में बनायी है.इसे सीखने में मुझे 30 साल का समय लगा है,मैंने अपने जीवन के 30 साल सीखने में दिए हैं.तुम भी अगर इसे सीखने में इतना समय दोगी तो तुम भी ऐसी ही पेंटिंग बनाना सीख जाओगी.

वह महिला अवाक् और निःशब्द होकर पिकासो को देखती रह गयी.जिस प्रकार एक अध्यापक को 40 मिनट के लेक्चर की जो तनख्वाह दी जाती है.वो उसकी वर्षों की मेहनत की वजह से होती है.उसी प्रकार किसी प्रसिद्ध वक्ता को हज़ारों-लाखों लोग सुनते हैं तो इस वजह से नहीं कि उसके पास भी वही शब्द हैं जो सभी के पास हैं वल्कि इसलिए कि उसको इस काबिल बनने में उसकी वर्षों की मेहनत लगी होती है जबकि लोग समझते हैं कि बस बोलना ही तो होता है.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.