जब जीवन में हारने लगें तो इन बातों को याद रखें
यदि ये मान लिया जाए कि जीवन कठिनाइयों से भरा है तो उन कठिनाइयों में भी कई बेहतर विकल्प आपके पास मौजूद होते हैं. कई लोग तो उन्हें खोज ही नहीं पाते जबकि कुछ लोग उस खराब परिस्थिति से विचलित नहीं होते वल्कि अपने धैर्य और विवेक से उनपर पार पा जाते हैं. जब ज़िन्दगी में चारों तरफ अँधेरा ही अँधेरा हो, कुछ भी नज़र न आये, तब किसी एक छोटे से छोर को पकड़ना और चलते रहना.
घुप अँधेरे कमरे में एक छोटी सी LED लाइट साफ़ नज़र आती है, जबकि वही LED लाइट किसी भव्य शादी समारोह में हज़ारों लाइट्स के बीच जल रही होती है तो नज़र नहीं आती. अर्थात परेशानियों से डरो मत उनका सामना करो और हराओ, याद रखना उस घुप अँधेरे में छोर के रूप में कहीं न कही एक LED लाइट जरूर जल रही होती है, बस हम समस्याओं पर केंद्रित होते हैं तो उस समाधान रूपी विकल्प को देख ही नहीं पाते.
उसके उलट हम मुसीबतों के बारे में नेगेटिव सोच सोचकर उन्हें और बड़ा बना रहे होते हैं. ये जो असफल होने का डर है न? यही तो बार-बार लोगों को मजबूर करता है. इस हार का डर निकाल दो. जो जीवन में आगे बढे हैं वो डरे नहीं, वल्कि लड़े थे मुसीबतों से. दिल और दिमाग को शांत रखकर सोचें न की हड़बड़ाकर या डरकर, ज्यादा सीरियस होने की जरुरत नहीं है, जो सीरियस थे वो क्या कर लिए? बिलकुल लाइटली सोचें, जेसे कि आपका स्मार्ट फ़ोन. भले से इसकी इंटरनल इंजीनियरिंग को समझना मुश्किल है, लेकिन कितना आसान है इसे उँगलियों से इस्तेमाल करना.
बस यही आपके अंदर भी है. कुदरत ने हमारी प्रोग्रामिंग इतनी बेहतरीन करके दी है कि दिल कभी शिकायत नहीं करेगा कि मैं अभी नहीं धड़कूँगा, दिमाग कभी ये नहीं कहेगा की अभी मैं बंद हूँ, चाहे जाग रहे हो या सो रहे हो, वो चलता रहेगा. अब ये हम पर निर्भर करता है कि हम इसका प्रयोग किस तरह कर रहे हैं. आपके अंदर तो अथाह क्षमताएं हैं. जैसे अंग्रेजी वर्णमाला में 26 लेटर्स और हिंदी वर्णमाला के 52 अक्षर ही तो होते हैं जिनसे हज़ारों लाखों किताबें और आर्टिकल्स लिख जाते हैं, उसी तरह आपमें भी अनंत सामर्थ्य है.
कहते हैं पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे, इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें. ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.
Post a Comment