जानकारी हमेशा आपको आगे बढ़ाती है
हमने काँच को एक पारदर्शी और टूटने वाली वस्तु के रूप में देखा है, आजकी आधुनिक तकनीक काँच को खास बनाती है, जोकि हम अपने स्मार्टफोन्स की स्क्रीन के रूप में देख सकते हैं. लेकिन इस ग्लास की मजबूती इतनी नहीं कि ये टूटे ही नहीं.
रोमन इतिहास में 14 ईसवीं और 37 ईसवीं में एक राजा था तिबेरियस, जिसकी सभा में एक आदमी एक ऐसा घड़ा लेकर आया जो कांच का बना था और उसने सभा में उसके न टूटने का परीक्षण करवाया. हथौड़ों से मारने पर और जमीन पर पटकने पर भी वो टूटा नहीं, बस थोड़ा मुड़ गया.
इस अद्भुत खोज को देख तिबेरियस ने पूछा कौन-कौन इस घड़े के बारे में जानता है तो पता चला सिर्फ वही आदमी उसे बनाना जानता था. तिबेरियस ने उसे फाँसी पर इसलिए चढ़ा दिया क्योंकि इस अद्भुत अविष्कार से हीरे सोने चांदी की कीमत खत्म हो जाती. अब बहुत से लोग सोच रहे होंगे ये कौनसा पदार्थ था? तो इस धातु का नाम था विट्रम फ्लेक्साइल (Vitrum flexile/Flexible glass/Unbreakable glass).
अच्छी चीजें अगर आप अपनी रचनात्मकता से लोगों को बता रहे हैं तो वो पूरी मानवता से जुड़ी है. ढंग से समझें तो हमारे शरीर में भी वही हो रहा है. हमारे नहीं दुनिया की हर जिंदा चीज़ में वही हो रहा है. शरीर की सबसे छोटी इकाई जिसे कोशिका (Cell) कहते हैं. एक है प्रोकैरियोटिक कोशिका (Prokariyotic cell), जो कि जीवाणु (bacteria),नीले हरे शैवाल (Blue green algae) आदि की होती है. दूसरी है यूकेरियोटिक कोशिका (Eukariyotic cell), जो कि पेड़-पौधौं तथा और जानवरों के अंदर पाई जाती है.
प्रोकैरियोटिक कोशिका (यानि Primmitive cell) के अंदर नाभिक (Nucleus) नहीं होता और यूकेरियोटिक कोशिका में नाभिक मौजूद होता है. अगर एक जीवाणु की कोशिका यदि विभाजित होगी तो विखंडन (Fission) के रूप में होगी (जब एक चीज़ से टूटकर दूसरी चीज बनती है तो उसे विखंडन कहते हैं) और जानवरों की कोशिका (Eukariyotic) यदि विभाजित होगी तो मिटोसिस (Mitosis) एवं मिएओसिस (Mieosis) प्रक्रिया के माध्यम से होगी.
जब एक कोशिका विभाजित होकर नई कोशिका को जन्म देती है तब वो अपने साथ जेनेटिक सामग्री (material) लेकर जाती है जो कि कोशिका के नाभिक (Nucleos) या प्रोटोप्लास्टम (Protoplastm) में डी.इन.ए.(D.N.A.) तथा आर.एन.ए.(R.N.A.) के रूप में होता है. अब ये सब मैं आपको क्यों बता रहा हूँ? क्योंकि एक कोशिका दूसरी कोशिका को आनुवंशिक कोडिंग (Genetic coding) के रूप में अपनी जानकारी भेजती है ताकि इस पर्यावरण में विकास की प्रक्रिया चलती रहे.
अगर आप चाहते हैं कि आप भी जीवन की हर लड़ाई में जीतें तो हमेशा सीखते रहिये. हमेशा सम्बंधित जानकारियाँ लेते रहिये, कहीं से मिलें ये फर्क नहीं पड़ता लेकिन इसका इस्तेमाल आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देता है और आपको औरों से खास बनाता है. नॉलेज से बड़ी कोई विरासत नहीं. न खोने का डर,न गिरने का गम,न खर्च होने का अफसोस,न किसी के साथ न होने का गम. ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.
Post a Comment