अपनी ये 5 बातें किसी को न बताएँ Your 5 things that should be kept secret
आप जब खुश होते हैं या बेहद दुःखी होते हैं तो मन होता है कि अपनी खुशी या गम दूसरों के साथ शेयर कर लें,ऐसा करने से आपको आत्मीय संतुष्टि मिलती है या मन हल्का हो जाता है.लेकिन जब भविष्य में वही व्यक्ति आपकी उस बात को लेकर लोगों के सामने मजाक उड़ाता है तब आपको अफसोस होता है कि आपको अपनी कोई बात किसी को बतानी ही नहीं चाहिए थी,ऐसे ही आपके कुछ रहस्य हैं जो आप किसी को बताते हैं तो खुदको ही नुकसान झेलना पड़ जाता है.
1.धन:काफी लोग अपने धन का प्रदर्शन करते हैं कि मेरे पास इतना धन है या मैंने यह बहुमूलियवान वस्तु खरीदी है,और बाद में अफसोस करते हैं जब आपके मित्र, परिचित अथवा सम्बन्धी आदि इसका अनुचित लाभ उठाते हैं,आप सबको जब अत्यधिक धन की जानकारी दे देते हैं फिर लोग आपसे उधार माँगना शुरू कर देते हैं,मांगते वक़्त बोलेंगे कि कल-परसों में लौटा दूँगा लेकिन कभी भी समय पर वापस नहीं लौटाते,इस तरह आपका अपना पैसा ही महीनों या सालों तक फँसा रहता है.या वापस मिलता भी है तो आप उसका कोई इस्तेमाल नहीं कर सकते.इसलिए याद रखें,भले ही आपके पास कितना भी धन है,तो भी उसकी जानकारी किसी भी रिश्तेदार, मित्र या परिचित को न दें.वल्कि उन्हें ये समझा दें कि आपके पास केवल गुजारे लायक ही धन है.यदि आपको लगता है कि ऐसा करने से लोग आपको स्वार्थी मानेंगे,तो आप बिना धन की जानकारी दिए भी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं यदि आपको आवश्यक लगे तो आप ऐसा कर सकते हैं.
2.अपमान:यदि किसी व्यक्ति ने आपका अपमान कर दिया है तो इस बारे में कभी किसी को न बताएं.आप जानते हैं कि'लोग मुट्ठी में नमक लिए घूमते हैं.इसलिए स्वयं को किसी अन्य के सामने मजाक का माध्यम ना बनने दीजिए,जो हो गया उसे अपने तक सीमित रखिये.
3.कमजोरी: अपनी कमजोरी को किसी के भी सामने उजागर मत होने दीजिए,आप जानते हैं कमजोर पर हर कोई हावी हो जाता है.वायरस,बैक्टीरिया कमजोर शरीर पर ही अटैक कर देते हैं.ये भी सच है कि हर व्यक्ति में कोई ना कोई कमजोरी होती ही है,वजाय उसे दूसरों को बताने के उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए.अत: उसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करना चाहिए,ताकि अन्य लोग उसका गलत फायदा ना उठा सकें.
4.मन की बात:अपने मन की बात,विचार या योजना को भूलकर भी किसी के सामने जाहिर मत कीजिए,हो सकता है आपकी योजना अथवा विचार से दूसरा व्यक्ति सहमत ना हो अथवा अप्रसन्न हो.अगर आप जाहिर कर देंगे तो मित्र,संबंधी बार-बार उसी को लेकर आपसे पूछते रहेंगे और टेंशन देते रहेंगे.
5.घर का रहस्य:आपके घर-परिवार में क्या चल रहा है इसकी जानकारी इधर-उधर न फैलाएं,आपके परिचित वाले लोग ही तिल का पहाड़ बनाने को बैठे रहते हैं,आपके सामने मीठी-मीठी बातें होंगी और आपकी पीठ पीछे बुराई करेंगे या आपके घर की भ्रामक बातें फैलाएंगे.बहुत से लोग अक्सर घर-परिवार की बातें मित्रों तथा सम्बन्धियों के साथ शेयर कर देते हैं.उन्हीं में से कुछ ऐसे होते हैं जो आपकी पीठ पीछे उन बातों को माध्यम बनाकर उल्टे तरीके से दूसरों को बताते हैं.और जब आपको पता चलता है तो आपको काफी अफसोस होता है और तब तक आप भूल जाते हैं कि आपने किस-किसको अपनी बातें बताई थीं.
अगर आप चाहते हैं कि जीवन में मुसीबतें कम हों तो आप बताई हुई बातों को छिपाकर ही रखें.
Post a Comment