ज़िन्दगी में आपका रॉल क्या है?
घर में आपसी भावनाओ को समझने की आदत का होना बेहद आवश्यक है,यदि आप बाहर के लोगों से हँसकर मुस्कुराकर बातें करते हैं तो घर के सदस्यों से क्यों नहीं जबकि वे आपके जीवन का हिस्सा हैं,एक सेनाधिकारी की 3 साल की बेटी बड़े चंचल और आनंदमयी स्वभाव की थी दूसरी ओर वह अधिकारी अपनी कठोर अनुशासनप्रियता के लिए जाना जाता था,एक दिन अपनी बेटी की शैतानियों से तंग आकर उसकी माँ ने उसके पिता से कहा,आपके इतने अनुशासनप्रिय होने का क्या फायदा?जरा अपनी बेटी की शैतानियों को देखो,वो आज पड़ोसी की कार पर अपने कुत्ते को बैठा रही थी और उन्हें बुरा लग रहा था,आप उसमें थोड़ा अनुशासन क्यों नहीं लाते?
सेनाधिकारी ने बात को गंभीरता से लिया और बेटी को बुलाकर कहा,"आज के बाद तुम्हे अनुशासन में रहना होगा"उसने कहा,"ठीक है पापा"
मुझसे पापा कहकर बात मत किया करो.जब भी मुझसे बात करनी हो तो सर से शुरू कर अंत में भी सर कहा करो.बच्ची ने तुरंत ही जवाब दिया,"जी सर,ठीक है सर"
अगर उसे आइसक्रीम खानी होती तो वो कहती,"सर मुझे आइसक्रीम चाहिए,सर."
एक दिन उस सेनाधिकारी को ख़रीदारी करने बाजार जाना था और बेटी भी साथ जाना चाहती थी,उन्होंने इस शर्त पर ले जाना मंजूर किया कि वह कार की पिछली सीट पर बैठेगी.जब वे रास्ते की आधी दूरी तय कर चुके थे तो तो पिता ने अपनी गर्दन पर नन्हे हाथों का स्पर्श महसूस किया और उन्हें बच्ची के प्यार भरे शब्द सुनाई दिए,"सर मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं सर."इतना सुनते ही सेनाधिकारी की आंखों से आंशू छलक आये क्योंकि क्योंकि उस छोटी बच्ची के लिए वे एक सेनाधिकारी नहीं वल्कि स्नेही पिता,अपनी पत्नी के लिए वफादार पति,अपनी बहन के लिए एक प्यारे भाई और मातापिता के लिए कर्तव्यनिष्ठ बेटे भी हैं.
इस कहानी का अर्थ ये है कि परिस्थितियों के अनुसार हम सभी अपने जीवन में कई तरह की भूमिकाओं को निभाते हैं,लेकिन यदि हम हमेशा और हर जगह अपनी एक ही भूमिका के बारे में सोचते रहें तो हमारी जिंदगी मुश्किल में बदल जाएगी.हमें अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के मुताबिक खुद को ढालने की आदत डालनी चाहिये तभी हमारा जीवन आसान बन सकेगा.
अच्छा और ईमानदार होना अच्छी बात है लेकिन इस से कितने लोगों का भला हो रहा है ये समझने वाली बात है,अधिकता हर चीज़ की बुरी होती है,वह स्वयं के लिए ही मुसीबत बन जाती है.इसलिए परिस्थिति के हिसाब से चलना और ढलना न केवल प्रकृति का नियम है वल्कि इंसान के लिए भी आवश्यक है.
Post a Comment